जंगल में मवेशी चराने गए शख्स को बाघ ने मार डाला, वन विभाग ने लोगों को किया अलर्ट

महाराष्ट्र के गोंदिया (Gondia) के जमड़ी वन क्षेत्र में बाघ (tiger) के हमले में 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से कहा कि जंगल में आते-जाते समय बेहद सावधानी बरतें. वहीं लोगों ने कहा कि बाघ को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए.

Advertisement
बाघ के हमले में शख्स की मौत. (Photo: AI) बाघ के हमले में शख्स की मौत. (Photo: AI)

aajtak.in

  • गोंदिया,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले (Gondia) में बाघ (tiger) के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जब इस बारे में लोगों को पता लगा तो सूचना वन टीम को दी गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. लोगों ने मांग करते हुए कहा कि वन विभाग की टीम अभियान चलाकर बाघ को पकड़े. इलाके के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. 

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को जमड़ी वन क्षेत्र के एफडीसीएम रिजर्व जंगल के कंपार्टमेंट नंबर 420 में हुई. मृतक की पहचान 44 वर्षीय बसंत राव धोर के रूप में हुई है. वह कलपथरी गांव का रहने वाला था.

गोंदिया जिले के मानद वन्यजीव रक्षक सवान बाहेकर ने बताया कि बसंत राव अपने पशुओं को चराने के लिए जंगल गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे. इसके बाद गांव के लोगों ने उनकी तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद शनिवार की दोपहर उनका आधा खाया हुआ शव वन क्षेत्र में मिला.

यह भी पढ़ें: हाथी, बाघ, तेंदुआ, गुलदार और भेड़िया... कहां-कहां फैला आदमखोरों का आतंक, दहशत में जी रहे लोग

शव की स्थिति देखकर पता चला कि बाघ ने उन पर हमला किया था. बाघ के दांतों के निशान बसंत राव की गर्दन पर मिले हैं. इस घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वन अधिकारियों ने लोगों को जंगल में अकेले न जाने की सलाह दी है.

Advertisement

गोंदिया जिले के इस इलाके में पहले भी बाघ दिख चुके हैं. वन विभाग अब इस घटना की जांच कर रहा है, साथ ही वन्यजीव अधिकारियों ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है, ताकि बाघों के किसी भी प्रकार के हमले से लोगों को बचाया जा सके. इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और बाघ को पकड़ने की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement