IAF की टी-शर्ट, बैज और यूनिफॉर्म... एयरफोर्स अधिकारी बनकर घूमता था शख्स, पुणे में गिरफ्तार

पुणे में भारतीय वायुसेना का कर्मचारी बनकर घूम रहे एक व्यक्ति को दक्षिणी कमान सैन्य खुफिया और पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने आरोपी के पास से दो आईएएफ टी-शर्ट, एक जोड़ी लड़ाकू पैंट और जूते, दो आईएएफ बैज और एक ट्रैकसूट अपर समेत कई सामान जब्त किए हैं.

Advertisement
एयरफोर्स अधिकारी बनकर घूमता था शख्स, पुणे में गिरफ्तार एयरफोर्स अधिकारी बनकर घूमता था शख्स, पुणे में गिरफ्तार

aajtak.in

  • पुणे,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में भारतीय वायुसेना का कर्मचारी बनकर घूम रहे एक व्यक्ति को दक्षिणी कमान सैन्य खुफिया और पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी है.

संयुक्त अभियान में हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी गौरव कुमार को उसकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में मिली सूचना के आधार पर रविवार रात को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि पूरी तरह से जांच और निगरानी के बाद दक्षिणी कमान सैन्य खुफिया और खड़की पुलिस थाने की संयुक्त टीम ने रात करीब 8.40 बजे खराडी इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पास से बरामद हुए यूनिफॉर्म और जूते

पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने आरोपी के पास से दो आईएएफ टी-शर्ट, एक जोड़ी लड़ाकू पैंट और जूते, दो आईएएफ बैज और एक ट्रैकसूट अपर समेत कई सामान जब्त किए हैं. खड़की थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 168 (सैनिक, नाविक या वायुसैनिक का भेष धारण करना) के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि वायुसेना कर्मचारी का भेष धारण करने के पीछे के मकसद और किसी भी संभावित सुरक्षा निहितार्थ का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

बता दें कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें कोई व्यक्ति कभी पुलिस ऑफिसर बनकर तो कभी कोई ट्रैफिक पुलिस बनकर लोगों पर रौब झाड़ता दिखा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement