Maratha Reservation: देवेंद्र फडणवीस की फोटो WhatsApp पर लगाने वाले युवक की रॉड से पिटाई, दो आरोपियों पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा काफी गर्म हो रहा है. बीड जिले के केज में इसी मुद्दे से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां Whats App स्टेटस पर देवेंद्र फडणवीस की फोटो लगाने वाले एक शख्स की लोहे की रॉड और लात-घूंसों से पिटाई कर दी गई. पिटाई के आरोपी दो लोगों के खिलाफ केज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
केज थाना केज थाना

रोहिदास हातागले

  • बीड,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण ( Maratha reservation) का मुद्दा हिंसक रुख अख्तियार करता जा रहा है. हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि राज्य के बीड जिले में एक युवक की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी गई, क्योंकि उसने अपने WhatsApp पर देवेंद्र फडणवीस की तस्वीर को स्टेस में लगा रखा था. पीड़ित शख्स की पहचान केज तालुका के लवुरी के गणेश चालक के रूप में की गई. 

Advertisement

बताया जाता है कि गणेश सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है.उन्होंने बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की फोटो को अपने मोबाइल पर WhatsApp स्टेस्टस लगा रखा था. यह बात मालूम होते ही गांव के राहुल सरजेराव चालक और कैलाश सुरेश चालक गणेश के पास पहुंचा और देवेंद्र फडणवीस की फोटो लगाने को लेकर उससे विवाद करने लगा. उस वक्त गणेश गांव के ही एक होटल के सामने बैठा था. 

लोहे की रॉड से की पिटाई
बताया जाता है कि विवाद के दौरान आरोपी कैलाश चालक ने लोहे के रॉड से गणेश चालक की पिटाई कर दी. इससे गणेश के पैर, हाथ, जांघ और पीठ पर काफी चोट आई है. यह घटना 7 मार्च के रात की बताई जा रही है. पीड़ित के अनुसार राहुल चालक ने उसे लात मारकर जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद घायल गणेश चालक को केज के उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया.  इसके बाद आगे के इलाज के लिए अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ ग्रामीण अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

Advertisement

दो आरोपियों पर मामला दर्ज
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजू ने इलाज के दौरान अस्पताल में घायल गणेश चालक का बयान लिया और आरोपी कैलाश चालक और राहुल चालक के खिलाफ केज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है.आगे की जांच पुलिस निरीक्षक प्रशांत महाजन के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजू वाघमारे कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement