महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण ( Maratha reservation) का मुद्दा हिंसक रुख अख्तियार करता जा रहा है. हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि राज्य के बीड जिले में एक युवक की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी गई, क्योंकि उसने अपने WhatsApp पर देवेंद्र फडणवीस की तस्वीर को स्टेस में लगा रखा था. पीड़ित शख्स की पहचान केज तालुका के लवुरी के गणेश चालक के रूप में की गई.
बताया जाता है कि गणेश सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है.उन्होंने बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की फोटो को अपने मोबाइल पर WhatsApp स्टेस्टस लगा रखा था. यह बात मालूम होते ही गांव के राहुल सरजेराव चालक और कैलाश सुरेश चालक गणेश के पास पहुंचा और देवेंद्र फडणवीस की फोटो लगाने को लेकर उससे विवाद करने लगा. उस वक्त गणेश गांव के ही एक होटल के सामने बैठा था.
लोहे की रॉड से की पिटाई
बताया जाता है कि विवाद के दौरान आरोपी कैलाश चालक ने लोहे के रॉड से गणेश चालक की पिटाई कर दी. इससे गणेश के पैर, हाथ, जांघ और पीठ पर काफी चोट आई है. यह घटना 7 मार्च के रात की बताई जा रही है. पीड़ित के अनुसार राहुल चालक ने उसे लात मारकर जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद घायल गणेश चालक को केज के उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया. इसके बाद आगे के इलाज के लिए अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ ग्रामीण अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
दो आरोपियों पर मामला दर्ज
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजू ने इलाज के दौरान अस्पताल में घायल गणेश चालक का बयान लिया और आरोपी कैलाश चालक और राहुल चालक के खिलाफ केज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है.आगे की जांच पुलिस निरीक्षक प्रशांत महाजन के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजू वाघमारे कर रहे हैं.
रोहिदास हातागले