ईयरफोन लगाकर पार कर रही थी रेलवे ट्रैक, ट्रेन के नीचे आने से 16 साल की लड़की की मौत

पालघर में एक 16 साल की लड़की की एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आने के कारण मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक लड़की जब रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी तब उसने कानों ने ईयरफोन लगाए हुए थे. संभवत: इसी के कारण उसे आती हुई ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं पड़ी और ये हादसा हो गया.

Advertisement
ईयरफोन लगाकर पार कर रही थी रेलवे ट्रैक, ट्रेन के नीचे आने से 16 साल की लड़की की मौत (ai image) ईयरफोन लगाकर पार कर रही थी रेलवे ट्रैक, ट्रेन के नीचे आने से 16 साल की लड़की की मौत (ai image)

aajtak.in

  • पालघर ,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 16 साल की लड़की की एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आने के कारण मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक लड़की जब रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी तब उसने कानों ने ईयरफोन लगाए हुए थे. अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है.

ईयरफोन लगाकर पार कर रही थी रेलवे ट्रैक
  
उन्होंने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर 1.10 बजे सफाले और केल्वे रोड रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. जिले के मकने गांव की मृतका वैष्णवी रावल रेल पटरी पार कर रही थी जब कोचुवेली-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की संभवत: आने वाली ट्रेन की आवाज नहीं सुन सकी क्योंकि उसने ईयरफोन लगा रखा था. लड़की की मौत की खबर से उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. 

Advertisement

दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि लड़की को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा गया और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है.

यह घटना उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 12 यात्रियों की मौत के एक दिन बाद हुई थी, जब वे आग की अफवाह 12533 ​​लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस से कूद गए थे, लेकिन  बगल की पटरियों पर बेंगलुरु से दिल्ली की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement