ट्रेन को बेपटरी करने की एक और साजिश! रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे की छड़ों से भरा बैग

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भयंदर और मीरा रोड रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरियों पर लोहे की छड़ों से भरा एक बैग फेंकने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी ये हरकत हजारों लोगों की जान ले सकती थी. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

बीते कुछ समय से कुछ अराजक तत्व रेलवे ट्रैक पर ऊटपटांग चीजें रखकर बड़े हादसे कराने की कोशिश में लगे हुए हैं. एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भयंदर और मीरा रोड रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरियों पर लोहे की छड़ों से भरा एक बैग फेंकने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी ये हरकत हजारों लोगों की जान ले सकती थी. 

Advertisement

एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने तीनों को बुधवार को पकड़ लिया. सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि घटना 5 नवंबर को हुई जब कुछ लोगों ने सात लोहे की छड़ों से भरा एक बैग रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.

उन्होंने कहा, पुलिस को तोड़फोड़ के प्रयास का संदेह भी है, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर सकती थी. इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125,(2), 126 (2), 329 (3) और भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 152 के प्रावधानों के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच टीम ने आरोपियों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिन्होंने एक कंस्ट्रक्शन साइट से छड़ें चुराई थीं और उन्हें पटरियों पर फेंक दिया था. आरोपियों की पहचान विकास राजभर, जयसिंह राठौड़ और विक्रम गुप्ता के रूप में हुई है. तीनों की उम्र 19 साल है.

Advertisement

पहले ऐसे कारणों से हुए हादसे

बीते अगस्त में उत्तर प्रदेश के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. ट्रेन के ड्राइवर का कहना है कि पटरी पर बोल्डर रखा था. इसके साथ लोहे के कई और स्ट्रक्चर बरामद हुआ थी. हालांकि, स्टेशन पास होने के कारण ट्रेन की स्पीड धीमी ही थी, जिससे ज्यादा बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

इसके अलावा बीते  8 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराई थी. यह हादसा बर्राजपुर और बिल्हौर स्टेशन के बीच हुआ था.

पुलिस के मुताबिक, लोको पायलट ने बताया कि उसे ट्रैक पर कोई संदिग्ध चीज दिखाई दी, जिसके बाद उसने ब्रेक मारी, लेकिन उसके बाद भी ट्रेन पर काबू नहीं किया जा सका और ट्रेन उस चीज से टकरा गई, जिसके बाद काफी तेज आवाज हुई. लोको पायलट के मुताबिक, इस घटना के बाद उसने ट्रेन को रोक दिया और गार्ड समेत अन्य अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement