शरद पवार को बड़ा बर्थडे गिफ्ट देने की तैयारी, ठाकरे सरकार चलाएगी स्कीम

शरद पवार का जन्मदिन 12 दिसंबर को है. महाराष्ट्र की राजनीति के पुरोधा माने जाने वाले शरद पवार 80 साल के हो रहे हैं. महाराष्ट्र में मौजूदा गठबंधन सरकार के गठन का सबसे ज्यादा श्रेय शरद पवार को ही दिया जाता है.

Advertisement
एनसीपी प्रमुख शरद पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • 12 दिसंबर को है शरद पवार का बर्थडे
  • पवार को बर्थडे गिफ्ट देने की तैयारी में सरकार

महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार एनसीपी प्रमुख शरद पवार को खास बर्थडे गिफ्ट देने जा रही है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सरकार ग्रामीण विकास से जुड़ी एक स्कीम शुरू करने जा रही है, जिसका नाम शरद पवार के नाम पर रखा जाएगा. आज इस मसले पर कैबिनेट मीटिंग में चर्चा भी होगी.

शरद पवार का जन्मदिन 12 दिसंबर को है. महाराष्ट्र की राजनीति के पुरोधा माने जाने वाले शरद पवार 80 साल के हो रहे हैं. महाराष्ट्र में मौजूदा गठबंधन सरकार के गठन का सबसे ज्यादा श्रेय शरद पवार को ही दिया जाता है. लिहाजा, अघाड़ी सरकार भी शरद पवार के सम्मान में उनके नाम से ग्रामीण विकास से जुड़ी स्कीम लाने की योजना बना रही है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण विकास से जुड़ी इस स्कीम का नाम 'शरद पवार ग्राम समृद्धि योजना' रखने का प्लान है. मनरेगा के तहत दिए जाने वाले रोजगार भी इस स्कीम से जोड़े जाएंगे. कहा जा रहा है कि इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य किसान और गांवों का विकास है. हालांकि, इसकी अंतिम रूपरेखा क्या होगी ये फैसला होना अभी बाकी है. 

80 हजार रोजगार देने का अभियान
इस बीच एनसीपी ने एक जॉब पोर्टल की भी शुरुआत की है. इस पोर्टल के तहत 80 हजार युवाओं को रोजगार देना का टारगेट रखा गया है. ये रोजगार ऑनलाइन महारोजगार मेले के नाम से दिए जा रहे हैं और एक कैंपेन की तरह इसे चलाया जा रहा है. रोजगार देने वाली कंपनी भी इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा रही हैं और जिन लोगों को रोजगार की जरूरत है वो भी इस पर अपना रिजस्ट्रेशन करा रहे हैं. ये मुहिम शरद पवार के जन्मदिन यानी 12 दिसंबर तक ही जारी रहेगी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement