महाराष्ट्र: अदालत ने बलात्कार और धमकी के आरोपी को किया बरी

महाराष्ट्र के ठाणे की एक अदालत ने एक महिला के साथ बलात्कार और धमकी देने के आरोपी 36 वर्षीय व्यक्ति को बरी कर दिया है. क्योंकि जांच में महिला अपने बयानों का समर्थन नहीं कर सकी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने एक महिला के साथ बलात्कार और धमकी देने के आरोपी 36 वर्षीय व्यक्ति को बरी कर दिया है. अदालत ने कहा कि महिला अपने बयानों को जस्टिफाई करने असफल रही है. ऐसे में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमित एम शेटे ने उत्तर प्रदेश के मूल निवासी व्यक्ति को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोपों से बरी कर दिया. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की से रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, FIR की तो दी तेजाब फेंकने की धमकी

अधिकारी ने बताया कि  7 फरवरी के आदेश की एक प्रति सोमवार को उपलब्ध कराई गई. अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार है. उसने मई 2017 में मीरा रोड स्थित उसके घर पर उसके साथ बलात्कार किया और आपत्तिजनक सामग्री जारी करने की धमकी भी दी.

यह भी पढ़ें: पालघर में शर्मनाक वारदात... किशोरी से किया रेप, फिर कराया अबॉर्शन... पुलिस ने भाई और चाचा को किया अरेस्ट

आरोपी ने कथित तौर पर 6 जून से 26 जून, 2017 के बीच कई मौकों पर महिला के साथ बलात्कार किया. जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. हालांकि, पीड़िता अपने बयान का समर्थन करने में विफल रही. साथ ही उसके शरीर पर भी किसी चोट के निशान नहीं मिले. जांच में यह पाया गया कि चोटों का न होना आरोपी के साथ सहमति से संभोग करने का संकेत देता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement