महाराष्ट्र: आरक्षण की मांग को लेकर मंत्रालय की छत से कूदे धनगर समुदाय के लोग 

महाराष्ट्र मंत्रालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे धनगर समुदाय के लोगों ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई दी. हालांकि, मंत्रालय में नेट का जाल लगा होने के कारण उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया. 

Advertisement
आरक्षण की मांग को लेकर मंत्रालय की छत से कूदे धनगर समुदाय के लोग. आरक्षण की मांग को लेकर मंत्रालय की छत से कूदे धनगर समुदाय के लोग.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आरक्षण का मुद्दा एकनाथ शिंदे सरकार के लिए चुनौती बनता जा रहा है. मंगलवार को महाराष्ट्र मंत्रालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे धनगर समुदाय के लोगों ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई दी. हालांकि, मंत्रालय में नेट का जाल लगा होने के कारण उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया. 

धनगर प्रदर्शनकारियों का तर्क है कि उन्हें सरकारी नौकरियों और शिक्षा तक अपनी पहुंच से सुधार के लिए अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग में आरक्षण दिया जाना चाहिए. केंद्र के डेटाबेस में धनगर का कोई उल्लेख नहीं होने के कारण उन्हें आरक्षण से दूर रखा गया, लेकिन धनगर को एसटी के रूप में चिन्हित किया गया.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि वो लोग पहले से ही मान्यता प्राप्त जनजातीय समूहों के साथ पर्याप्त सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध साझा करते हैं.

वहीं, आदिवासी विधायक ने धनगर समुदाय की एससी वर्ग में आरक्षण की मांग पर ऐतराज जताते हुए उनकी मांग का विरोध किया है. इससे पहले महाराष्ट्र के विधायक नरहरि जिरवाल ने आदिवासी कोटे के आरक्षण में कटौती के विरोध में तीसरी मंजिल से सुरक्षा नेट पर छलांग लगा दी. नरहरि आदिवासी आरक्षण को लेकर लंबे वक्त से सक्रिय हैं और उनका मानना है कि आदिवासी कोटे से आरक्षण काट कर दूसरों को आरक्षण देना गलत है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement