कोरोना: महाराष्ट्र में हर दिन टूट रहा मौत का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 139 की गई जान

महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 80, 229 हो गई है. सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 42,215 है. राज्य में अब तक 35,156 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. आज 1,475 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है.

Advertisement
महाराष्ट्र में कोरोना के केस 80 हजार के पार (फाइल फोटो) महाराष्ट्र में कोरोना के केस 80 हजार के पार (फाइल फोटो)

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

  • महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 80, 229 केस
  • राज्य में 2849 लोगों की हो चुकी है मौत

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 2436 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 139 लोगों की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना से एक दिन में मरने वालों की ये सबसे ज्यादा संख्या है. मरने वाले 139 लोगों में से 75 पुरुष और 64 महिलाएं हैं. इसके साथ अब तक 2849 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

Advertisement

महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 80, 229 हो गई है. सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 42,215 है. राज्य में अब तक 35,156 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. आज 1,475 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज मुंबई से सामने आए हैं. ताजा आंकड़ों के बाद मुंबई में अब कोरोना संक्रमित 46,080 हो गए हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,519 है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1,149 नए मरीज सामने आए हैं और 54 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब तक 5,22,946 सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 43.81 फीसदी है और मृत्यु दर 3.55 फीसदी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 123 लोगों की मौत हुई थी और 2993 नए मरीज सामने आए थे. वहीं, मुंबई में 1439 नए मामले सामने आए थे और 48 लोगों की मौत हुई थी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 26 हजार 770 है, जिसमें 6 हजार 348 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है. अब तक करीब 50 फीसदी यानी 1 लाख 9 हजार 462 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी देश में 1 लाख 10 हजार 960 एक्टिव केस हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement