महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 187 नए केस, मुंबई में गई 12 की जान

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कुल 187 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना की वजह से 17 मरीजों की जान चली गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 127 पहुंच गया.

Advertisement
मुंबई में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा (फाइल फोटो: PTI) मुंबई में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा (फाइल फोटो: PTI)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:12 AM IST

  • पिछले 24 घंटे में मुंबई में हुई 12 की मौत
  • 24 घंटे में महाराष्ट्र से आए 187 नए केस

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भयावह होता जा रहा है. भारत में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत के बड़े शहरों में कोरोना का असर कुछ ज्यादा ही देखने में सामने आ रहा है. महाराष्ट्र में भी कोरोना ने काफी आतंक फैला रखा है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कुल 187 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना की वजह से 17 मरीजों की जान चली गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 127 पहुंच गया. शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चपेट में लोगों की संख्या बढ़कर 1761 हो गई.

मुंबई में 24 घंटे के भीतर 12 मौतें

गौर करने वाली बात है कि महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा असर मुंबई में नजर आ रहा है. मुंबई में अब तक कोरोना के 1146 मामले सामने आए हैं. जो भारत में किसी भी राज्य के किसी भी शहर से काफी ज्यादा हैं. यही नहीं मुंबई में अब तक कोरोना की वजह 76 लोगों की जान जा चुकी है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में ही 12 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

महाराष्ट्र में अब तक हुए 36771 टेस्ट

महाराष्ट्र में अब तक 36 हजार 771 सैंपलों के कोरोना टेस्ट करवाए गए हैं. जिनमें से सिर्फ 1761 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि बाकी सबकी रिपोर्ट निगेटिव रही. यहां आपको यह भी बता दें कि पिछले 24 घंटेमें महाराष्ट्र में 3678 कोरोना टेस्ट कराए गए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement