शिवसेना के बाद अब कांग्रेस को सता रहा है डर, विधायक भेजे जाएंगे जयपुर

महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब कांग्रेस अपने विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने में जुट गई है. इस बैठक के बाद 15 से 20 विधायकों को जयपुर भेजा जा सकता है.

Advertisement
मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अशोक चव्हाण (फाइल फोटो) मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अशोक चव्हाण (फाइल फोटो)

साहिल जोशी / कमलेश सुतार / मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 08 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

  • विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने में जुटी कांग्रेस
  • विजय वडेट्टीवार के घर पर कांग्रेस ने बुलाई विधायकों की बैठक

महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब कांग्रेस अपने विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने में जुट गई है. विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार के घर पर कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के बाद 15 से 20 विधायकों को जयपुर भेजा जा सकता है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, कई विधायकों को सीधे जयपुर जाने के लिए कहा गया है.

Advertisement

कांग्रेस विधायक नितिन राउत ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी ने हमारे विधायकों से संपर्क किया और पैसे की पेशकश की है. वहीं सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधायक नाना पटोले दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली में महाराष्ट्र के कुछ विधायकों की बैठक है, जिसके बाद वह जयपुर जाएंगे.

इस बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवई ने कहा कि सभी कांग्रेस विधायक एकजुट हैं. कोई भी विधायक पार्टी से अलग नहीं होगा. पार्टी हाईकमान के आदेश का विधायक पालन करेंगे. हम बीजेपी को राज्य में सरकार बनाने नहीं देंगे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) हमारी सहयोगी है, वे हमारे साथ हैं. महाराष्ट्र को बचाने के लिए लोगों ने हमें वोट दिया है.

शिवसेना-एनसीपी की सरकार के पक्ष में विधायक

इससे पहले कई कांग्रेसी विधायक महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी की सरकार के पक्ष में थे. विधायकों का मानना है कि बीजेपी को रोकने के लिए एनसीपी और शिवसेना को सरकार बनानी चाहिए और कांग्रेस को बाहर से समर्थन देना चाहिए. इसके बदले कांग्रेस को स्पीकर पद पर दावा करना चाहिए.

Advertisement

राष्ट्रपति शासन की कोशिश में बीजेपी

इस बीच शिवसेना ने साफ कर दिया कि बीजेपी राज्य में राष्ट्रपति शासन की कोशिश में हैं. थोड़ी देर पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी. हालांकि सभी शिवसेना विधायक अभी होटल में जमे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement