LIVE: फडणवीस, शिंदे या नया चेहरा? 26 नवंबर के बाद महाराष्ट्र में बन सकती है सरकार

मुंबई की सड़कों पर एकनाथ शिंदे के समर्थन में कई पोस्टर लगे हैं, जिनमें समर्थकों ने शपथ ग्रहण जैसी भाषा का इस्तेमाल किया है. जानकारी के मुताबिक, शिवसेना (शिंदे) नेताओं की बैठक के लिए ताज लैंड्स होटल में पहुंचने लगे हैं.

Advertisement
महाराष्ट्र का अगला CM कौन? महाराष्ट्र का अगला CM कौन?

विद्या / पीयूष मिश्रा / ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra) चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सूबे के मुख्यमंत्री पर चर्चा शुरू हो गई है. राज्य का अगला मुख्यमंत्री फडणवीस होंगे या एकनाथ शिंदे इस पर मुंबई में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. देखना ये है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर एकनाथ शिंदे फिर से बैठते हैं या फिर फडणवीस को जिम्मेदारी मिलती है. इस पहलू पर भी उम्मीद जताई जा रही है कि किसी नए चेहरे को भी सामने लाया जा सकता है. महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीति का पल-पल का अपडेट क्या है, यहां देखें...

Advertisement

- अजित पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया.

- शिवसेना (शिंदे) विधायक दल की बैठक आज शाम को होगी, जब इसके सभी नवनिर्वाचित सदस्य मुंबई पहुंचेंगे. शिवसेना नेता दीपक केसकर ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर कोई विवाद नहीं है.

- पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को सीएम शिंदे ने अपनी पार्टी की कार्यसमिति और नवनिर्वाचित सदस्यों की एक ऑनलाइन मीटिंग की, जिसमें उन्हें सहयोगियों के साथ बातचीत करने के लिए कहा गया था.

- शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने रविवार को कहा कि नई सरकार को 25 नवंबर तक शपथ लेनी होगी, क्योंकि निवर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है. 

- बीजेपी महाराष्ट्र चीफ चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि जो लोग चुनकर आए हैं, मैं सब का अभिनंदन करता हूं. सदस्य रजिस्टर अभियान शुरू हो गया है. आज महाराष्ट्र में एक करोड़ 51 लाख बीजेपी के नए सदस्य बनाए जाएंगे.  

Advertisement

सागर बंगलो पहुंचे बीजेपी नेता

भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) शिव प्रकाश और प्रदेश बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावबकुले फडणवीस से मिलने सागर बंगलो पहुंचे हैं. 

शिंदे के समर्थन में पोस्टर

वहीं, दूसरी तरफ मुंबई की सड़कों पर एकनाथ शिंदे के समर्थन में कई पोस्टर लगे हैं, जिनमें समर्थकों ने शपथ ग्रहण जैसी भाषा का इस्तेमाल किया है.

ताज होटल पहुंच रही शिंदे सेना

एकनाथ शिंदे ने आज दोपहर बांद्रा में ताज होटल में सभी नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करने का आह्वान किया है. जानकारी के मुताबिक, शिवसेना (शिंदे) नेताओं की बैठक के लिए ताज लैंड्स होटल में पहुंचने लगे हैं. थोड़ी देर में इस जगह पर एकनाथ शिंदे के पहुंचने की भी संभावना जताई जा रही है. 

विधानसभा में बैठक करेंगे महायुति दल के नेता

महायुति की सहयोगी पार्टियां विधायक दल के नेता का चुनाव करने के लिए विधानसभा की बैठक करेंगे. आज देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास सागर बंगले पर बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक होगी, उसके बाद कल यानी सोमवार को विधानसभा की बैठक होगी, इस दौरान सभी निर्वाचित विधायक मौजूद रहेंगे.

अजित पवार के आवास पर भी होगी मीटिंग

विधायक दल के नेता का चुनाव करने के लिए सभी विधायकों की मौजूदगी में एनसीपी (अजित पवार) के सरकारी आवास देवगिरी बंगले पर जल्द ही बैठक शुरू होगी. विधायक दल के नेता का चुनाव करने के बाद महायुति के नेता दिल्ली में बीजेपी के टॉप लीडर्स के साथ बातचीत करके मुख्यमंत्री पद के बारे में फैसला लेने के लिए एक संयुक्त बैठक करेंगे.

Advertisement

राज्यपाल से कब मिलेंगे महायुति लीडर्स?

उम्मीद जताई जा रही है कि 26 नवंबर को राजभवन में राज्यपाल के समक्ष महायुति बहुमत का दावा करेगा. इसके बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी सहित कई दिग्गजों के मौजूद रहने की संभावना है. 

48 सीटों पर सिमटा MVA

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है, जबकि महाविकास अघाड़ी 48 सीटों पर सिमट गया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे. इस बार मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement