बिना क्राइम किये भी जा सकते हैं जेल, महाराष्ट्र में हो रही 'जेल टूरिज्म' की शुरुआत 

जेल में क्या होता है? अपराधियों की वहां दिनचर्या कैसी होती है, किस तरह बंदी जेल में रहते हैं? ये तमाम सवाल उनके मन में जरूर होंगे, जो आज तक जेल नहीं गये हैं. अब इन सवालों के जवाब यदि चाहिये, तो महाराष्ट्र सरकार जेल टूरिज्म के जरिये आपको मौका देने जा रही है. 

Advertisement
येरवडा जेल येरवडा जेल

पंकज खेळकर

  • पुणे ,
  • 23 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST
  • येरवडा जेल से हो रही  'जेल टूरिज्म' की शुरुआत 
  • नागपुर और नासिक जेल में भी जल्द घूम सकेंगे पर्यटक 
  • 26 जनवरी को सीएम उद्धव ठाकरे करेंगे शुभारंभ 

महाराष्ट्र में जेल टूरिज्म की शुरुआत होने जा रही है. प्रथम चरण में पुणे की येरवडा जेल से इसकी शुरुआत होगी. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार येरवडा जेल को पर्यटन के तौर पर खोले जाने का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद राज्य की कुछ अन्य जेलों को भी टूरिज्म के लिये खोलने की तैयारी है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ये बोले गृहमंत्री अनिल देशमुख

जेल टूरिज्म की शुरुआत से जहां आम लोगों को जेल के बारे में जानकारी हो सकेगी, तो वहीं युवाओं और छात्रों को भी जेल में हुई ऐतिहासिक घटनाओं और इतिहास के बारे में जानकारी मिल सकेगी. गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि देश और राज्य के इतिहास में येरवडा के अलावा अन्य जेलों का बड़ा महत्व है. इन जेलों में कई एतिहासिक घटनाएं हुई हैं. जेल टूरिज्म की शुरुआत येरवडा जेल से की जा रही है, इसके बाद दूसरे और तीसरे चरण में नासिक और नागपुर की जेलों में भी जेल टूरिज्म की शुरुआत की जायेगी. 

जेल में पहुंची रही नशीली चीजें

गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि राज्य की कुछ जेलों में नशीली चीजें पहुंचाये जाने के मामले भी सामने आये हैं. इन मामलों की अच्छी तरह से जांच पड़ताल कराई जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि नागपुर की जेल में हुई घटनायें गंभीर हैं, उन मामलों में भी जांच चल रही है. 

Advertisement

बता दें कि महाराष्‍ट्र में 30 जेल हैं, लेकिन ये सभी पर्यटकों के लिए नहीं खोली जाएंगी. ऐसी जेल जिनका कुछ दिलचस्प इतिहास है. केवल उन्‍हीं को इस योजना के अंतर्गत खोला जाएगा. महाराष्‍ट्र में कुछ जेल ऐसी हैं जिनका ऐतिहासिक महत्‍व भी है. जैसे येरवडा जेल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, बाल गंगाधर तिलक, वीर सावरकर ने आजादी की लड़ाई के दौरान जेल काटी थी. हाल ही में यहां संजय दत्‍त भी कैद रहे थे.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement