महाराष्ट्र चुनाव: रामदास अठावले बोले- 240 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी-शिवसेना

रामदास अठावले ने कहा है कि हमने 10 सीटों की मांग की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि आरपीआई इस विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले (फोटोः ANI) रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले (फोटोः ANI)

aajtak.in

  • ,
  • 15 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

  • अठावले ने कहा, आरपीआई ने मांगी 10 सीटें
  • बोले, बीजेपी-शिवसेना के साथ लड़ेंगे चुनाव

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियों में सीट बंटवारे पर चर्चा शुरू हो गई है. सीट बंटवारे को लेकर सबसे ज्यादा माथापच्ची राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में चल रही है.

भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच एनडीए के घटक दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है. अठावले ने 10 विधानसभा सीटों पर दावा ठोका है.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रामदास अठावले ने कहा है कि हमने 10 सीटों की मांग की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि आरपीआई इस विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी.

अठावले ने कहा कि करीब 240 सीटों पर बीजेपी और शिवसेना चुनाव लड़ेंगी. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार है. पिछले चुनाव में बीजेपी और शिवसेना में सीट बंटवारे और मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी. दोनों ही दल अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरे थे.

चुनाव नतीजे आए तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, लेकिन पूर्ण बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई थी. बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया और पार्टी नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले शिवसेना को फिर से अपने साथ लाने में सफल रही थी.

Advertisement

दोनों पुराने सहयोगियों के अलग-अलग ताल ठोकने के पीछे मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना का दावा था. शिवसेना अधिक विधानसभा सीटें अपने लिए चाह रही थी. बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं हुई. अब, जबकि बीजेपी के अधिक विधायक हैं, ऐसे में शिवसेना कम सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार होगी, इसके आसार कम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement