महाराष्ट्र: बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा (Buldhana Maharashtra) जिले में एक भीषण हादसा (Accident) हो गया. इसमें पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
महाराष्ट्र: बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत. (Photo: Aajtak) महाराष्ट्र: बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत. (Photo: Aajtak)

aajtak.in

  • बुलढाणा,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST
  • दर्शन करने के लिए मंदिर जा रहे थे घायल
  • महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ हादसा

महाराष्ट्र के बुलढाणा (Buldhana Maharashtra) में आज सुबह 5 बजे के करीब भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 5 लोगों की मौत हो गई. इस भीषण हादसे का cctv फुटेज सामने आया है, जिसमे ट्रक और बोलेरो गाड़ी की टक्कर दिखाई दे रही है. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

Advertisement

इस हादसे के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के जालना जिले के अंबड़ तहसील के रोहनवाड़ी नामक गांव से 12 लोग बोलेरो से बुलढाणा जिला जाने के लिए निकले थे. ये सभी लोग बुलढाणा के शेगांव में गजानन महाराज के दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में गाड़ी की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई.

यह भी पढ़ें: हाईवे पर खड़े खराब कंटेनर को ठीक कर रहे थे मैकेनिक, पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत

बोलेरो गाड़ी और सामने से आ रहे ट्रक में हुई इस भीषण टक्कर में बोलेरो चालक और अन्य 4 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे की सूचना आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. देवलगावराजा के पुलिस अधिकारी जयंत सातव ने कहा कि सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जालना जिले के अस्पताल में भेजा है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. 

Advertisement

रिपोर्टः जका खान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement