महाराष्ट्र के पुणे में एक मई को हुए LPG सिलेंडर में हुए ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ दिख रहा है कि एक आदमी दुकान के शटर को खींचता है. फिर अगले कुछ सेकंड में जबरदस्त धमाका होता है. ब्लास्ट इतना तेज था कि दुकान के परखच्चे उड़ गए थे. इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी.
इस हादसे में दो लोगों के जख्मी होने की खबर थी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया था. जानकारी के मुताबिक, हादसा पुणे के सतारा रोड पर स्थित डी मार्ट शॉपिंग सेंटर के पास हुआ था. घरेलू उपकरण, रसोई का सामान और मोबाइल फोन बेचने वाली की दुकान में आग लगने के बाद ये ब्लास्ट हुआ था.
देखें वीडियो...
सड़क पर 100 फीट दूर तक बिखर गया था सामान
धमाका इतना तेज था कि दुकान का शटर और दीवारें गिर गई थीं. इतना ही नहीं दुकान का सामान सड़क पर 100 फीट दूर तक बिखर गया था. इस ब्लास्ट के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया था.
पंकज खेळकर