LPG सिलेंडर में ब्लास्ट से दुकान के उड़े परखच्चे, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

एक मई को पुणे में एक दुकान में आग लगने के बाद LPG सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था. अब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह ब्लास्ट इतना तेज था कि दुकान के परखच्चे उड़ गए थे. घरेलू उपकरण, रसोई का सामान और मोबाइल फोन की दुकान में आग लगने के बाद ब्लास्ट हुआ था.

Advertisement
CCTV से ली गई तस्वीर CCTV से ली गई तस्वीर

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में एक मई को हुए LPG सिलेंडर में हुए ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ दिख रहा है कि एक आदमी दुकान के शटर को खींचता है. फिर अगले कुछ सेकंड में जबरदस्त धमाका होता है. ब्लास्ट इतना तेज था कि दुकान के परखच्चे उड़ गए थे. इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी.

Advertisement
सड़क पर बिखरा पड़ा सामान

इस हादसे में दो लोगों के जख्मी होने की खबर थी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया था. जानकारी के मुताबिक, हादसा पुणे के सतारा रोड पर स्थित डी मार्ट शॉपिंग सेंटर के पास हुआ था. घरेलू उपकरण, रसोई का सामान और मोबाइल फोन बेचने वाली की दुकान में आग लगने के बाद ये ब्लास्ट हुआ था.

देखें वीडियो...

सड़क पर 100 फीट दूर तक बिखर गया था सामान

धमाका इतना तेज था कि दुकान का शटर और दीवारें गिर गई थीं. इतना ही नहीं दुकान का सामान सड़क पर 100 फीट दूर तक बिखर गया था. इस ब्लास्ट के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement