नवनीत राणा: सिल्वर स्क्रीन की स्टार, योग शिविर में रवि से मिलीं, फिर शादी-सियासत और शिवसेना से तकरार

रवि राणा और नवनीत राणा लगातार खबरों में बने हुए हैं. दोनों के बीच प्रेम कहानी की शुरुआत हुई और बाद में इन्होंने शादी कर ली. आइए जानते हैं कौन हैं दोनों.

Advertisement

पंकज खेळकर

  • मुंबई,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST
  • 2009 और 2011 के बीच हुई दोनों की मुलाकात
  • सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुई थी शादी

विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा पिछले कुछ दिनों से देशभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को रविवार को मुंबई की अदालत ने जेल भेज दिया है. अब उनकी बेल पर सुनवाई 29 अप्रैल को होगी, तब तक दोनों को जेल में रहना होगा. आइए आपको बताते हैं रवि राणा और उनकी पत्नी नवनीत राणा के जीवन की कहानी. 

Advertisement

2009 और 2011 के बीच हुई दोनों की मुलाकात, फिर हुआ प्यार

दोनों की पहचान 2009 और 2011 के बीच मुंबई में हुई. रवि राणा के बड़े भाई सुनील राणा बताते हैं 2009 में रवि राणा पहली बार बडनेरा विधानसभा से विधायक बने. रवि और नवनीत  की पहचान और मुलाकात बाबा रामदेव के शिविर में मुंबई में हुई, तब रवि राणा विधायक थे और नवनीत राणा फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल हुआ करती थीं. दक्षिण भारत फिल्म इंडस्ट्री, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में भी नवनीत राणा ने अभिनय किया है. बाबा रामदेव के योग शिविर में दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और दोनों के बीच जान पहचान और विश्वास बढ़ा. दोनों के संबंध प्यार में बदल गए. लेकिन जमीनी कार्यकर्ता और समाज सेवक होने के कारण रवि राणा ने शादी बहुत ही सादगी से करने की इच्छा जताई, जिसे नवनीत राणा ने भी तुरंत हां मैं बदल दिया. 

Advertisement

सामूहिक तरीके से हुई शादी

सुनील राणा ये रवि राणा के बड़े भाई हैं, रवि से 4 साल बड़े है. सुनिल बताते हैं कि रवि राणा औए नवनीत राणा की शादी अमरावती में 4120 जोड़ों के बीच सामूहिक तरीके से शादी हुई, तब विधायक रवि राणा चाहते, तो बड़े तामझाम और खर्चीले अंदाज में हाय प्रोफाइल शादी कर सकते थे. लेकिन रवि राणा और नवनीत राणा ने तय किया कि शादी के लिए लगने वाला लाखों रुपया गरीबों को मदद में इस्तेमाल करेंगे. जैसे कि वह पहले से करते आ रहे हैं. आपको बता दे के राणा कुटुंब हर साल तकरीबन 1 लाख गरीब परिवार को दिवाली उत्सव के दौरान अनाज के पैकेट मुहैया कराते हैं. 

 

2009 विधानसभा चुनाव में मिली जीत

राजनीति में आने के लिए उन्होंने बडनेरा विधानसभा क्षेत्र चुना, क्योंकि यहां पर अधिकतर मतदाता गरीब और स्लम इलाके से रहते थे. गरीबों की हुई मदद और सामाजिक कार्य के वजह से जो विश्वास रवि राणा ने संपादन किया उसी कारण उन्होंने 2009 में विधानसभा चुनाव जीता. तब से लगातार तीसरी बार रवि राणा बडनेरा से विधानसभा चुनाव जीते है .

रवि राणा का अमरावती में  फ्लोटिंग और बिल्डिंग निर्माण का व्यवसाय है. उम्र के 15 वर्ष से रवि राणा ने खुद की पढ़ाई के साथ-साथ परिवार की जिम्मेदारी संभालना शुरू किया शुरुआती दौर में रवि राणा स्कूल में दसवीं के बोर्ड एग्जाम में छात्रों को पीने का पानी पहुंचाने का काम किया करते थे जिसके लिए उन्हें बहुत कम पैसे मिलते थे, लेकिन समाज सेवा करना इस देर से रवि राणा काम करते रहे. बढ़ती उम्र के साथ खर्चा भी बढ़ता रहा और उसे पूरा करने के लिए रवि राणा कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ कपड़े की शॉप में सेल्स एग्जीक्यूटिव का काम भी किया करते थे. 

Advertisement

म्यूजिक एल्बम और फिल्मों में किया काम

सांसद नवनीत राणा इनका जन्म 3 फरवरी 1986 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ. नवनीत राणा के मां-बाप मूलनिवासी पंजाब के हैं. बताया जा रहा है कि नवनीत कौर इन्होंने बीकॉम तक पढ़ाई की है उसके बाद वह मॉडलिंग करने की हॉबी उनकी थी और वह मॉडलिंग के साथ फिल्म्स में एक सफल अभिनेत्री का मुकाम हासिल किया. मॉडलिंग करते समय उन्होंने शुरुआती दौर में छह म्यूजिक एल्बम में काम किया उसके बाद उन्होंने दर्शन नाम के कन्नड़ पिक्चर से अपनी दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री से शुरुआत की. नवनीत कौर ने सीनू वसंथी और लक्ष्मी तेलुगू चित्रपट में अपनी जबरदस्त भूमिका निभाई और लोगों के दिलों दिमाग में छा गई.
 

बाबा रामदेव के योग शिविर में हुई मुलाकात

2011 में उनके जीवन में एक नया मोड़ आया. नवनीत राणा यह  बाबा रामदेव के योग शिविर में शामिल हुई थी. वहां अमरावती के विधायक रवि राणा इनसे उनकी मुलाकात हुई. यहीं पर उनकी प्रेम कहानी को शुरुआत हुई और जिसकी मध्यस्था बाबा रामदेव ने की. रवि राणा भी बाबा रामदेव के असीम भक्त थे, 2011 में अमरावती में 4120 सामूहिक शादियों की जोड़ी में उन्होंने अपनी शादी रचाई और उनका यह विवाह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया. पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, सुब्रत रॉय, बाबा रामदेव और विवेक ओबेरॉय भी इस शादी समारोह में शामिल हुए थे.
 

Advertisement

रवि राणा से शादी के बाद नवनीत राणा ने अपने पति के साथ राजनीति में सक्रिय हुई.  2014 में लोकसभा की चुनाव में अमरावती के एससी अनुसूचित जाति के आरक्षण पर उन्होंने राष्ट्रवादी और कांग्रेस के पक्ष में चुनाव लड़ाया. ऐसा कहा जाता यहीं से शिवसेना के साथ बैर शुरु हुआ. अपनी हार को जीत में बदलने के लिए उन्होंने पूरे जिले में रात दिन कर लोगों को और उनकी समस्याओं को अपनी समस्या समझ कर काम किया इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के सांसद आनंदराव अडसूल को हराकर जीत हासिल की और सभी को हक्का-बक्का कर दिया. 

सुनील राणा बताते हैं कि रवि राणा नवनीत राणा उन्हीं के साथ अमरावती में जॉइंट फैमिली में रहते हैं. नवनीत राणा इन्हें 8 भाषा बोलना आता है. उन्हें एक बेटा और एक बेटी है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement