ठाणे: मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर पलटा कंक्रीट मिक्सर ट्रक, गड्ढे में जा गिरा, 1 मजदूर की दर्दनाक मौत

ठाणे में एक मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर कंक्रीट मिक्सर ट्रक पलट जाने से 25 साल के एक मजदूर की मौत हो गई. ट्रक में मौजूद दो अन्य ने कूदकर अपनी जान बचा ली जबकि एक की दर्दनाक मौत हुई.

Advertisement
मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर पलटा कंक्रीट मिक्सर ट्रक (सांकेतिक तस्वीर) मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर पलटा कंक्रीट मिक्सर ट्रक (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर कंक्रीट मिक्सर ट्रक पलट जाने से 25 साल के एक मजदूर की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार रात 10.45 बजे काशीमीरा इलाके के पेंकरपाड़ा में हुई. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है.

मीरा भयंदर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि कंक्रीट मिक्सर ट्रक में तीन कर्मचारी सवार थे.वह अचानक पलट गया और एक गड्ढे में गिर गया. एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक पलटने पर दो लोग सुरक्षित बाहर कूद गए, जबकि तीसरा व्यक्ति मिक्सर के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि बाद में गुरुवार तड़के साढ़े तीन बजे तक चले बचाव अभियान के दौरान शव को निकाला गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.काशीमीरा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.

बता दें कि इसी तरह हाल ही में बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल कंस्ट्रक्शन साइट एक हादसा हो गया था. जिससे 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 अन्य घायल हो गए. यह घटना सोमवार पटना विश्वविद्यालय परिसर के पास खोदी गई सुरंग के अंदर हुई. एक पिकअप वैन सुरंग से गुजर रही थी, जहां उसका ब्रेक फेल हो गया. इससे वह कंस्ट्रक्शन लेबर्स के एक ग्रुप से टकरा गई और गंभीर हादसा हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement