'अपनी आंखों के सामने लाशें देखीं, बस बेतरतीब ढंग से घूम रही थी...', मुंबई बस हादसे के चश्मदीद की जुबानी

Kurla Bus Accident: मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में सोमवार रात बेस्ट बस दुर्घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि बस कई वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर मारने से पहले 200 मीटर की दूरी तक बेतरतीब ढंग से घूम रही थी, जिसमें 6 लोग मारे गए और 24 घायल हो गए.

Advertisement
बस ने कई लोगों को कुचल दिया बस ने कई लोगों को कुचल दिया

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

Kurla Bus Accident Today: मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में सोमवार रात बेस्ट बस दुर्घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि बस कई वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर मारने से पहले 200 मीटर की दूरी तक बेतरतीब ढंग से घूम रही थी, जिसमें 6 लोग मारे गए और 24 घायल हो गए. इलाके के 26 वर्षीय निवासी जैद अहमद ने कहा कि वह रेलवे स्टेशन जाने के लिए अपने घर से निकल रहे थे, तभी उन्होंने तेज आवाज सुनी.

Advertisement

अहमद ने बताया, 'मैं मौके पर दौड़ा और देखा कि बेस्ट बस ने पैदल यात्रियों, एक ऑटोरिक्शा और तीन कारों सहित अन्य वाहनों को टक्कर मार दी थी. मैंने अपनी आंखों के सामने कुछ शव देखे. हमने ऑटोरिक्शा में सवार यात्रियों को बचाया और उन्हें दूसरे थ्री व्हीलर से भाभा अस्पताल ले गए. मेरे दोस्तों ने भी घायलों को राहत पहुंचाने में मदद की.' अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुर्ला से अंधेरी जाने वाली रूट 332 पर बस ने पुलिस वाहन को भी टक्कर मार दी.

बस को लीज पर लिया गया था
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग के जनसंपर्क अधिकारी सुदास सावंत ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने एक व्हाट्सएप मैसेज में कहा, 'कृपया ध्यान दें कि बस कंट्रोल रूम द्वारा दुर्घटना का पूरा विवरण एकत्र किया जा रहा है और उपलब्ध होने पर सूचित किया जाएगा.' एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बस ओलेक्ट्रा द्वारा निर्मित 12 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बस थी और इसे बेस्ट ने वेट लीज पर लिया था. उन्होंने बताया कि ऐसी बसों के चालक निजी ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं.

Advertisement

ताड़देव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के एक अधिकारी ने कहा, 'बस सिर्फ तीन महीने पुरानी है. यह इस साल 20 अगस्त को ईवीई ट्रांस नामक कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है.'

हादसे का CCTV वीडियो सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि बेकाबू बेस्ट बस अपने साथ कई लोगों को घसीटते हुए ले जा रही है. घटना के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. लोग भागने लगे और जोर-जोर से चिल्लाकर मदद की अपील करने लगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement