Maharashtra: आंख में मिर्ची पाउडर डालकर कारोबारी से लूटे थे 7 लाख के गहने, 3 बदमाश गिरफ्तार

नांदेड़ क्राइम ब्रांच ने कारोबारी की आंख में मिर्ची डालकर लाखों के गहने लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से करीब 6 लाख रुपये के गहने बरामद किए और इनसे पूछताछ की जा रही है. कोर्ट में पेश करने के बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

aajtak.in

  • नांदेड़,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

महाराष्ट्र की नांदेड़ क्राइम ब्रांच ने कारोबारी की आंख में मिर्ची डालकर लाखों के गहने लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने 28 जनवरी को कारोबारी दत्ता शहाणे (53 उम्र) की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर बैग छीन लिया था. जिसमें 7 लाख 58 हजार 655 रुपये के कीमती सोने, चांदी के गहने और कैश था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे ने स्थानीय अपराध शाखा के उदय खांडेराय पुलिस उप-निरीक्षक आनंद बिछेवार के तहत एक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश में लगाई थी. इसके लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और मुखबिरों की टीम को अलर्ट किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बोधड़ी गांव पहुंची. 

कारोबारी को लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार 

बताया जा रहा है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम बोधड़ी गांव में काफी समय तक रुकी रही. 17 अप्रैल (गुरुवार) को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि और आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान किशोर उर्फ ​​बड़क्या थानाजी सोलंके (25 उम्र) निवासी अकोली जिला उमरखेड़ जिला यवतमाल. संतोष शिवाजी मुंडे (32 उम्र) निवासी शिवशंकरनगर, गोकुंडा, किनवट, बापुराव त्रिंबक शहाण शास्त्रीनगर निवासी (49 उम्र) के तौर पर हुई. 

Advertisement

पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी

पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 6 लाख रुपये के गहने बरामद किए. अब इनसे पूछताछ कर अन्य अपराधों में इनकी भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि कोर्ट में पेश करने के बाद सभी बदमाशों को जेल भेज दिया जाएगा.  

(रिपोर्ट- कुअरचंद मंडले)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement