इंडिगो की मुंबई से थाईलैंड के फुकेट जाने वाली फ्लाइट 6E-1089 को शुक्रवार देर रात बम की धमकी मिलने के बाद चेन्नई एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. सीआईएसएफ जवानों और हवाईअड्डे के अधिकारियों ने विमान की जांच की और पाया कि यह सिर्फ एक अफवाह थी, उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एयरलाइन ने कहा कि 19 सितंबर को मुंबई से फुकेट जा रही इंडिगो की फ्लाइट को सुरक्षा खतरे की वजह से चेन्नई डायवर्ट किया गया. तय नियमों के मुताबिक अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई और चेन्नई में विमान की जरूरी सुरक्षा जांच की गई.
बयान में कहा गया कि फुकेट एयरपोर्ट पर नाइट कर्फ्यू होने की वजह से यात्रा देर रात दोबारा शुरू की जाएगी. यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए हम उन्हें जलपान दे रहे हैं और लगातार जानकारी भी साझा कर रहे हैं. इंडिगो ने कहा कि यात्रियों, क्रू और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और असुविधा को कम से कम करने की पूरी कोशिश की जा रही है.
इससे पहले 6 सितंबर को कोच्चि से अबू धाबी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण वापस कोच्चि लौटना पड़ा था. पायलट ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित रूप से फ्लाइट को वापस उतारने का फैसला किया था.
शनिवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट ने कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अबू धाबी के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान के दौरान लगभग दो घंटे बाद फ्लाइट में तकनीकी खराबी का पता चला. इसके बाद सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट ने फ्लाइट को वापस कोच्चि लौटाने का फैसला किया था.
अमित भारद्वाज