मुंबई से फुकेट जा रही इंडिगो की फ्लाइट को मिली बम की धमकी, चेन्नई में कराई इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिगो की मुंबई-फुकेट फ्लाइट 6E-1089 को शुक्रवार रात सुरक्षा अलर्ट के कारण चेन्नई एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. तय प्रोटोकॉल के तहत विमान की जांच की जा रही है. फुकेट एयरपोर्ट पर नाइट कर्फ्यू होने से आगे की उड़ान देर रात तय की गई. यात्रियों को रिफ्रेशमेंट और लगातार अपडेट दिए जा रहे हैं.

Advertisement
सुरक्षा अलर्ट के बाद विमान को चेन्नई की ओर मोड़ा गया (File Photo: PTI) सुरक्षा अलर्ट के बाद विमान को चेन्नई की ओर मोड़ा गया (File Photo: PTI)

अमित भारद्वाज

  • चेन्नई,
  • 19 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

इंडिगो की मुंबई से थाईलैंड के फुकेट जाने वाली फ्लाइट 6E-1089 को शुक्रवार देर रात बम की धमकी मिलने के बाद चेन्नई एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. सीआईएसएफ जवानों और हवाईअड्डे के अधिकारियों ने विमान की जांच की और पाया कि यह सिर्फ एक अफवाह थी, उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एयरलाइन ने कहा कि 19 सितंबर को मुंबई से फुकेट जा रही इंडिगो की फ्लाइट को सुरक्षा खतरे की वजह से चेन्नई डायवर्ट किया गया. तय नियमों के मुताबिक अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई और चेन्नई में विमान की जरूरी सुरक्षा जांच की गई.

Advertisement

बयान में कहा गया कि फुकेट एयरपोर्ट पर नाइट कर्फ्यू होने की वजह से यात्रा देर रात दोबारा शुरू की जाएगी. यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए हम उन्हें जलपान दे रहे हैं और लगातार जानकारी भी साझा कर रहे हैं. इंडिगो ने कहा कि यात्रियों, क्रू और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और असुविधा को कम से कम करने की पूरी कोशिश की जा रही है.

इससे पहले 6 सितंबर को कोच्चि से अबू धाबी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण वापस कोच्चि लौटना पड़ा था. पायलट ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित रूप से फ्लाइट को वापस उतारने का फैसला किया था. 

शनिवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट ने कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अबू धाबी के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान के दौरान लगभग दो घंटे बाद फ्लाइट में तकनीकी खराबी का पता चला. इसके बाद सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट ने फ्लाइट को वापस कोच्चि लौटाने का फैसला किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement