इंदौर-दौंड एक्सप्रेस में महिला बुजुर्ग यात्री के 35 लाख के गहने चोरी, हिस्ट्रीशीटर चिपलून से गिरफ्तार

इंदौर-दौंड एक्सप्रेस में एक बुजुर्ग महिला से करीब 34.98 लाख रुपये के जेवर और नकदी चोरी करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर महेश घाग उर्फ विक्की को चिपलून से गिरफ्तार किया गया. सीसीटीवी फुटेज और त्वरित जांच के आधार पर मुंबई क्राइम ब्रांच और रेलवे पुलिस ने महज 12 घंटे में उसे पकड़ा और पूरी चोरी की रकम बरामद कर ली.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • ठाणे ,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

इंदौर-दौंड एक्सप्रेस में सफर कर रही एक बुजुर्ग महिला से करीब 35 लाख रुपये के गहने और नकदी की चोरी का मामला सामने आया है. मुंबई क्राइम ब्रांच और रेलवे पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस मामले के आरोपी हिस्ट्रीशीटर महेश घाग उर्फ विक्की को महाराष्ट्र के चिपलून से गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह घटना गुरुवार रात की है. पीड़ित महिला ने अपने पर्सनल बैग को सिरहाने रखकर सोने से पहले उसमें मोती की मालाएं, हीरे जड़ी चूड़ियां, अंगूठियां, सोने की घड़ियां, चैन और नकदी रखी थी. शुक्रवार सुबह जब ट्रेन कल्याण स्टेशन पहुंची तो महिला को पता चला कि बैग चोरी हो चुका है.

Advertisement

35 लाख रुपये के गहने और नकदी की चोरी

महिला की शिकायत पर कल्याण रेलवे पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच ने मिलकर जांच शुरू की. स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति जल्दी-जल्दी ट्रेन से उतरते हुए दिखा. जांच में पुष्टि हुई कि वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि पुराना अपराधी महेश घाग है, जिस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.

आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया अरेस्ट

पुलिस ने उसे घटना के 12 घंटे के भीतर ही चिपलून से धर दबोचा. आरोपी के पास से सभी गहने और नकदी बरामद कर ली गई है. फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement