गणेशोत्सव: मुंबई से कोंकण के बीच दौड़ेंगी 6 'नमो एक्सप्रेस' ट्रेनें, बीजेपी ने 300 बसों का भी किया इंतजाम

गणेश भक्तों के लिए बीजेपी सरकार ने मुंबई से कोंकण के बीच छह स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. आज यानी गुरुवार को पहली ट्रेन को रवाना किया जाएगा. इस बात की जानकारी बीजेपी विधायक नितेश राणे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की.

Advertisement
Ganesh Chaturthi Special Trains (Representational Image) Ganesh Chaturthi Special Trains (Representational Image)

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 14 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

गणेश चतुर्थी का त्योहार आनेवाला है. देशभर के अलग-अलग राज्यों में इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. खासकर महाराष्ट्र में इस त्योहार को लेकर लोगों में बहुत उत्साह रहता है. इसी को देखते हुए भाजपा ने कोंकण जाने वाले भक्तों के लिए 'नमो एक्सप्रेस' नाम की छह विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है. आज यानी 14 सिंतबर को रात को 9.45 पर पहली ट्रेन कोंकण के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस हरी झंडी दिखाएंगे. 

Advertisement

बीजेपी विधायक नितेश राणे ने ट्वीट कर श्रद्धालुओं को पहली ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अब हिंदू त्योहारों को बहुत जोर-शोर से मनाएगी.भक्तों को स्पेशल ट्रेन की जानकारी देने के साथ ही, नितेश राणे में महा विकास अगाड़ी सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान हिंदू त्योहार मनाना मुश्किल हो गया था. 

हर साल लाखों लोग गणेश महोत्सव मनाने के लिए मुंबई से कोंकण जाते हैं. गणेश चतुर्थी कोंकण के साथ-साथ मुंबई के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. 10 दिनों तक चलने वाला यह त्योहार बहुत लोकप्रिय है और इसलिए लोगों के लिए ट्रेन टिकट या बस बुकिंग करना बहुत मुश्किल हो जाता है. 

इसी को देखते हुए भाजपा ने भक्तों की सुविधा के लिए निर्धारित ट्रेनों के अलावा कोंकण के लिए विशेष ट्रेनें शुरू की हैं. इतना ही नहीं, बीजेपी ने भक्तों के लिए 300 बसों का भी इंतजाम किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement