मुंबई: कोलाबा के मेट्रो हाउस बिल्डिंग में आग, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

मुंबई के कोलाबा के मेट्रो हाउस बिल्डिंग में गुरुवार दोपहर को भीषण आग लग गई है. य‍ह बिल्डिंग रीगल सिनेमा के पास मौजूद है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 8 गाडि़यां मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement
आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी

आरिज चंद्रा

  • मुंबई,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

मुंबई के कोलाबा के मेट्रो हाउस बिल्डिंग में गुरुवार दोपहर को भीषण आग लग गई है. य‍ह बिल्डिंग रीगल सिनेमा के पास मौजूद है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 8 गाडि़यां मौके पर मौजूद हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक आग सबसे पहले बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी और कुछ ही देर में चौथी मंजिल तक फैल गई.

Advertisement

आग लगने के बाद मेट्रो हाउस बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है. दमकल कर्मियों ने आग में घिरे 2 लोगों को रेस्क्यू किया है. इसके अलावा आसपास के बिल्डिंग से भी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है.

इमारत के अंदर ज्यादातर हिस्से लकड़ी के बने होने की खबर है जिससे आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही है. आग पर काबू पाने के लिए 4 और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल के लिए भेजी गई है. डीसीपी मनोज शर्मा ने बताया है कि दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने और लोगों को सकुशल बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement