जूता मारकर और पेशाब पिलाकर करता था भूत भगाने का ढोंग, संभाजीनगर में 'भोंदू बाबा' का भंडाफोड़

महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले के शिऊर गांव में ढोंगी बाबा संजय पगार का भंडाफोड़ हुआ, जो भूत भगाने के नाम पर लोगों को पीटता, पेशाब पिलाता और जूते मारता था. वीडियो वायरल होने के बाद अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बाबा अपने अनुयायियों सहित फरार है. पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
शिकायत के बाद बाबा अपने अनुयायियों सहित फरार हो गए (Photo: Israruddin Chishty/ITG) शिकायत के बाद बाबा अपने अनुयायियों सहित फरार हो गए (Photo: Israruddin Chishty/ITG)

aajtak.in

  • छत्रपति संभाजीनगर,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के वैजापुर तालुका के शिऊर गांव में एक ढोंगी बाबा का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. संजय रंगनाथ पगार उर्फ 'भोंदू बाबा' नामक यह तथाकथित बाबा भूत-प्रेत भगाने और चमत्कार करने के नाम पर लोगों के साथ अमानवीय और अपमानजनक कृत्य करता था. वह लोगों को डंडे से पीटता, जूता मुंह में पकड़वाता और यहां तक कि पेशाब पिलाता था.

Advertisement

दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब इस बाबा की काली करतूतों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि बाबा 17 जुलाई को शिऊर के बिरोबा मंदिर परिसर में एक युवक को रंग डालते हुए ढोलकी बजा रहा है और ‘अलख निरंजन’ के मंत्र बोल रहा है. उसके बाद वह युवक की नाक पर जूता मारता है, गर्दन पर पैर रखता है और पेट पर छड़ी से धमकाता है.

यह भी पढ़ें: 'औरंगजेब, जो हम मराठों को समाप्त करने आया था, उसे यहीं गाड़ा गया है', छत्रपति संभाजीनगर में MNS ने लगाए पोस्टर

बाबा पर महिलाओं को अनुचित रूप से छूने का भी आरोप है. घटना की जानकारी मिलते ही अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति सक्रिय हुई और शिऊर पुलिस थाने में बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई. छत्रपति संभाजीनगर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विनायक राठौड़ ने बताया कि बाबा के खिलाफ वैजापुर निवासी किशोर शांताराम आघाडे (40 वर्ष) ने लिखित शिकायत दी थी.

Advertisement

पुलिस ने लोगों से की ये अपील

इसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. शिकायत दर्ज होते ही बाबा संजय पगार अपने अनुयायियों सहित फरार हो गया. शिऊर पुलिस ने दो टीमें गठित कर बाबा की तलाश शुरू कर दी है और जांच अधिकारी थोरात इस मामले को देख रहे हैं. पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि अंधश्रद्धा और ढोंग फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आम जनता से अपील की गई है कि वे ऐसे किसी भी झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement