मुंबई में इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी को मिली हरी झंडी, विपक्ष ने फैसले पर जताई आपत्ति

महाराष्ट्र में दो साल के बैन के बाद बाइक टैक्सी सेवा फिर से मंजूर हो गई है. महाराष्ट्र सरकार ने "महाराष्ट्र बाइक-टैक्सी नियम, 2025" जारी कर उबर, रैपिडो और एएनआई टेक्नोलॉजीज को अस्थायी लाइसेंस दिए हैं. विपक्ष ने सरकार पर इसे लेकर हमला बोला हबै.

Advertisement
मुंबई में इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी योजना पर विपक्ष ने जताई कड़ी आपत्ति (Photo: ITG) मुंबई में इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी योजना पर विपक्ष ने जताई कड़ी आपत्ति (Photo: ITG)

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 16 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

क़रीब दो साल बाद महाराष्ट्र में बाइक टैक्सी पर बैन से हटा दिया गया है. उस समय अधिसूचना जारी किया था कि निजी या गैर-परिवहन श्रेणी के दोपहिया वाहनों को ऐप-आधारित बाइक टैक्सी सेवा के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. 

अब 2025 में महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने "महाराष्ट्र बाइक-टैक्सी नियम, 2025” जारी कर इस सेवा को वैध कर दिया है. सरकार ने फ़िलहाल उबर, रैपिडो, एएनआई टेक्नोलॉजीज को अस्थायी लाइसेंस भी जारी किए हैं. 

Advertisement

इस नए नियम के तहत पहले 1.5 किलोमीटर की दूरी के लिए बेस फ़ेयर 15 रुपये होगा और उसके बाद प्रति किलोमीटर 10.27 रुपये चार्ज किया जाएगा. फ़िलहाल ये सेवा मुंबई के लिए शुरू की गई है और जो लाइसेंस जारी किए गए हैं वह 30 दिनों तक वैध होंगे. 

सरकार के इस फैसले के ख़िलाफ़ विपक्ष ने विरोध जताया है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई में पहले ही सड़कें भरी हुई हैं. सरकार की ओर से यह साफ़ नहीं किया गया कि कितनी बाइक तैनात होंगी. उन्होंने यात्रियों, ख़ासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश की जानकारी मांगी. 

यह भी पढ़ें: सुबह जॉब, रात को रैपिडो, फिर घर का काम, गुड़गांव के युवक की थकाऊ दिनचर्या वायरल

आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने पहले बिना लाइसेंस वाले रैपिडो राइडर के खिलाफ सार्वजनिक रूप से कार्रवाई की थी, लेकिन कुछ महीने बाद ही उनके बेटे के "प्रो-गोविंदा" कार्यक्रम का प्रायोजन रैपिडो ने किया. 

Advertisement

उन्होंने BEST बसों के किराए बढ़ाने और प्राइवेटाइजेशन की भी आलोचना की. उन्होंने सवाल उठाया कि जब बसों का किराया पांच रुपये है तो बाइक टैक्सी वालों को कोई क्यों 15 रुपये देना चाहेगा? उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी जल्दी रैपिडो को लाइसेंस कैसे मिल गया. 
विपक्ष में NCP (SP) विधायक रोहित पवार ने भी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. पवार ने सरनाइक पर आरोप लगाया कि उनके बेटे के कार्यक्रम के प्रायोजन और Rapido के लाइसेंस की त्वरित मंजूरी में रिश्वत का संबंध है

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement