'केवल कहने से कुछ नहीं होता', आदित्य ठाकरे के 22 विधायक वाले दावे पर CM फडणवीस का पलटवार

आदित्य ठाकरे ने दावा किया था कि महायुती सरकार के एक प्रमुख सहयोगी दल के 22 विधायक भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं. इन दावों के बाद राज्य की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए ठाकरे के आरोपों को पूर्णतः निराधार करार दिया.

Advertisement
महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने आदित्य ठाकरे के आरोपों को निराधार बताया (File Photo- ITG) महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने आदित्य ठाकरे के आरोपों को निराधार बताया (File Photo- ITG)

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 09 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:29 AM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में सोमवार को तब हलचल मच गई जब शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि महायुती सरकार के एक प्रमुख सहयोगी दल के 22 विधायक भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं. ठाकरे के आरोप सीधे तौर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जुड़े बताए गए, जिन पर उन्होंने इन विधायकों को संरक्षण, फंडिंग और राजनीतिक दिशा देने का आरोप लगाया.

Advertisement

आदित्य ठाकरे ने सवाल उठाया कि अगर सरकार इतनी मजबूत है तो राज्य में नेता विपक्ष की नियुक्ति में देरी क्यों की जा रही है. उन्होंने कहा कि 20-22 विधायक पिछले कुछ महीनों से भारी फंडिंग पा रहे हैं और मुख्यमंत्री के इशारों पर नाच रहे हैं. ठाकरे ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष के लिए भास्कर जाधव के नाम का विरोध आंतरिक राजनीति का हिस्सा है.

सीएम फडणवीस ने आरोपों को निराधार बताया

इन दावों के बाद राज्य की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए ठाकरे के आरोपों को पूर्णतः निराधार करार दिया. उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा, “अगर कोई कह दे कि हमारे साथ फलां के 22 विधायक हैं, तो कल कोई यह भी कह सकता है कि आदित्य के 20 विधायक भाजपा के साथ हैं. केवल कहने से कुछ नहीं होता.”

Advertisement

शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ही असली शिवसेना
फडणवीस ने साफ कहा कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना वास्तविक शिवसेना है और भाजपा की उसमें कोई दिलचस्पी नहीं कि उसके विधायक तोड़े जाएं. उन्होंने कहा, “हमारा मकसद शिवसेना को और महायुती को मजबूत करना है, न कि किसी सहयोगी दल को कमजोर करना.”

शिंदे गुट ने भी आदित्य ठाकरे पर पलटवार किया. मंत्री संजय शिरसाट ने चुनौती दी कि ठाकरे पहले अपने 20 विधायकों को बचाएं. वहीं भाजपा विधायक निलेश राणे ने व्यंग्य करते हुए पूछा, “क्या आदित्य ने भविष्यवाणी का बिजनेस शुरू कर दिया है?”

महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में सब ठीक?

गौरतलब है कि यह बयानबाज़ी ऐसे समय हो रही है जब महाराष्ट्र में सत्ता संतुलन बेहद संवेदनशील है और कई क्षेत्रीय नेता चुनावी समीकरणों को लेकर सक्रिय हैं. महायुती के अंदर शिंदे और फडणवीस के नेतृत्व में स्थिरता का दावा किया जा रहा है, लेकिन ठाकरे के आरोपों ने गठबंधन की आंतरिक चुनौतियों को फिर से सार्वजनिक कर दिया है.

आदित्य ठाकरे और फडणवीस के बीच यह नई तकरार सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के बदलते राजनीतिक परिदृश्य का संकेत है, जहां सत्ता में तैनाती, विपक्ष की रणनीति और दल-बदल की संभावनाएं लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

Advertisement

इसके साथ ही 22 विधायक वाले दावे से जुड़े विवाद ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या महाराष्ट्र की राजनीति में अभी भी अस्थिरता की परछाईं बनी हुई है या यह सिर्फ चुनावी प्रेशर बिल्डिंग और राजनीतिक शोर है?ॉ

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement