'मम्मी-पापा मुझे वोट न दें तो खाना मत खाएं', शिंदे गुट के MLA ने दी स्कूली बच्चों को सलाह

मराठवाड़ा के कलमनुरी से शिवसेना के विधायक संतोष बांगड़ की विपक्षी महा विकास अघाड़ी ने आलोचना की है और उन पर अपना राजनीतिक हित साधने के लिए स्कूली बच्चों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है.

Advertisement
शिंदे सेना के विधायक संतोष बांगर स्कूली छात्रों को दी गई अजीबोगरीब सलाह को लेकर विवादों में हैं. (File Photo) शिंदे सेना के विधायक संतोष बांगर स्कूली छात्रों को दी गई अजीबोगरीब सलाह को लेकर विवादों में हैं. (File Photo)

देव अमीश कोटक

  • मुंबई,
  • 11 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

महाराष्ट्र के हिंगोली में स्कूली छात्रों को दी गई एक अजीब सलाह के लिए शिंदे गुट के विधायक संतोष बांगर को एमवीए दलों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. संतोष बांगर ने छात्रों से कहा, 'अगर आपके माता-पिता अगले चुनाव में मुझे वोट नहीं देते हैं, तो दो दिनों तक खाना न खाएं'. उनका यह बयान कैमरे में कैद हो गया, जिसका क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल है.  

Advertisement

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से आने वाले विधायक संतोष बांगर निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव संबंधी गतिविधियों में बच्चों का इस्तेमाल करने के खिलाफ निर्देश जारी करने के एक हफ्ते से भी कम समय में विवादों में आ गए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, वोट हासिल करने के लिए राजनीतिक प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है और यह बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 का उल्लंघन भी है. 

एमवीए ने की संतोष बांगर पर एक्शन की मांग

मराठवाड़ा के कलमनुरी से शिवसेना के विधायक संतोष बांगड़ की विपक्षी महा विकास अघाड़ी ने आलोचना की है और उन पर अपना राजनीतिक हित साधने के लिए स्कूली बच्चों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. जिला परिषद स्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए संतोष बांगर ने कहा, 'अगर आपके माता-पिता खाने से इनकार करने पर सवाल उठाते हैं, तो आपको उनसे कहना चाहिए, संतोष बांगर को वोट दें, तभी हम खाएंगे'. उन्होंने जिन बच्चों के सामने ये बातें कहीं वे सभी 10 वर्ष से कम उम्र के थे.

Advertisement

विधायक ने स्कूली छात्रों से अपने नाम का नारा भी लगवाया. महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने वोट हासिल करने के लिए छोटे बच्चों का 'शोषण' करने के आरोप में संतोष बांगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. संतोष बांगर का विवादों में रहना कोई नई बात नहीं है. उन्होंने इस साल जनवरी में कहा था कि अगर 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में केंद्र की सत्ता में वापस नहीं आए, तो वह सार्वजनिक रूप से फांसी लगा लेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement