मुंबई एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई... 1 करोड़ रुपये से ज्यादा के सोने के साथ शख्स गिरफ्तार

सीमा शुल्क विभाग की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना बरामद किया गया है.

Advertisement
मुंबई एयरपोर्ट से करोड़ों के सोने के साथ शख्स गिरफ्तार.  (Photo: Representational ) मुंबई एयरपोर्ट से करोड़ों के सोने के साथ शख्स गिरफ्तार. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

मुंबई में सीमा शुल्क विभाग ने सऊदी अरब से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद उसकी तलाश ली गई और उसके पास से मोम के रूप में 24 कैरेट सोने की धूल बरामद किया गया. जिसका वजन 1.07 किलोग्राम है और जिसकी कीमत 1.02 करोड़ रुपये है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि जब्त किया गया सोना यात्री के शरीर में छिपा हुआ पाया गया. गुप्ता सूचना के आधार पर मुंबई सीमा शुल्क के हवाई अड्डा आयुक्तालय के कर्मियों ने यात्री को रोका था. यात्री सऊदी अरब के जेद्दा से पहुंचा था.

यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़... 62 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ महिला यात्री गिरफ्तार

आरोपी से पूछताछ कर रही है डीआरआई की टीम

अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान, उन्हें उसके शरीर में छिपा हुआ सोने का मोम मिला. जिसके बाद यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक से गोवा, मुंबई, दिल्ली तक... ED ने की रेड, 1.68 करोड़ कैश और 6.75 किलो सोना बरामद

Advertisement

आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब मुंबई पर इस तरह की कार्रवाई की गई है. इससे पहले भी डीआरआई ने बीते दिनों एक कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से करोड़ों रुपये का सोना बरामद किया गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement