'क्या आतंकियों के पास इतना समय है...', पहलगाम में धर्म पूछकर गोली मारने के दावे पर बोले कांग्रेस विधायक

महाराष्ट्र और कर्नाटक के कांग्रेस विधायकों ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा लोगों से उनका धर्म पूछकर गोली मारने के दावों पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि क्या आतंकवादियों के पास लोगों को गोली मारने से पहले उनका धर्म पूछने का समय है. 

Advertisement
महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार और कनार्टक के मंत्री आर.बी. थिम्मापुर. (PTI/File Photo) महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार और कनार्टक के मंत्री आर.बी. थिम्मापुर. (PTI/File Photo)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर जहां एक ओर देश आक्रोश में डूबा है, वहीं दूसरी ओर नेता इस मुद्दे पर विवादित बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे. पहलगाम हमले के चश्मदीदों ने बताया कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी. इस नरसंहार का शिकार हुए 26 लोगों ज्यादातर हिंदू हैं. लेकिन महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता और विधायक विजय वडेट्टीवार ने चश्मदीदों पर ही सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि क्या आतंकवादियों के पास लोगों को गोली मारने से पहले उनका धर्म पूछने का समय है. उनसे पहले बिल्कुल यही टिप्पणी कर्नाटक के मंत्री आर. बी. थिम्मापुर ने भी की थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'सरकार को पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. वे (सरकार) कह रहे हैं कि आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें मार डाला. क्या आतंकियों के पास यह सब करने का समय है? कुछ लोगों ने कहा है कि ऐसा नहीं हुआ. आतंकियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता, जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें पकड़ो और कार्रवाई करो. यह देश की भावना है.' अपनी इस टिप्पणी से पैदा हुए आक्रोश के बाद कांग्रेस नेता ने कहा, 'यह नहीं पता आतंकवादियों ने धर्म पूछा या नहीं, लेकिन अगर उन्होंने ऐसा किया तो यह देश में अशांति पैदा करने की उनकी रणनीति थी.'

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद तनाव, अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानियों की वापसी का सिलसिला जारी; देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

इससे पहले कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री आर. बी. थिम्मापुर ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, 'जो आदमी गोली चला रहा है, क्या वह जाति या धर्म पूछेगा? वह बस गोली मारेगा और चला जाएगा. व्यावहारिक रूप से सोचें. वह वहां खड़ा होकर पहले धर्म पूछेगा और फिर गोली नहीं चलाएगा. देश इस हमले से दुखी है, लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए इसे धर्म से जोड़ने की साजिश नहीं होनी चाहिए.' बता दें कि पहलगाम हमले में जीवित बचे लोगों ने खुलासा किया है कि 22 अप्रैल को बैसरन घाटी के मैदान में आतंकियों ने 26 लोगों को मारने से पहले उनसे उनका धर्म पूछा और कलमा पढ़ने के लिए कहा. जो ऐसा करने में विफल रहे, आतंकियों ने उन्हें मौके पर ही गोली मार दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: केरल के रामचंद्रन से गुजरात के सुमित तक... उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में पढ़ा पहलगाम के हर मृतक का नाम, कहा- ये पूरे भारत पर हमला

भाजपा ने धार्मिक आधार पर निशाना बनाए जाने वाले पर्यटकों पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार की आलोचना की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'विजय वडेट्टीवार का बयान पीड़ित परिवारों को बहुत दुख पहुंचाने वाला है. यह पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है. यह बहुत शर्मनाक है. यहां तक कि पीड़ित परिवारों ने भी कहा है कि आतंकवादियों ने उनके साथ क्या किया? और हत्या से पहले उन्होंने क्या कहा. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की होड़ में लगे हैं.

यह भी पढ़ें: 'मैं कल के दिन आरिफ मसूद को मार दूंगा...', पहलगाम हमले के बाद भोपाल में कांग्रेस विधायक को धमकी, फेसबुक पोस्ट वायरल

शहजाद पूनावाला ने कहा, 'अब विजय वडेट्टीवार कह रहे हैं कि पहलगाम आतंकी हमले के लिए सरकार जिम्मेदार है, पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं है. वह पूछ रहे हैं कि क्या कोई सबूत है कि आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर लोगों को मारा है. सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस नेता कहेंगे कि इस आतंकी वारदात के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कार्रवाई करो, आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करो और हम इसमें आपके साथ हैं. लेकिन सर्वदलीय बैठक के बाद कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई मत करो.'

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement