शराब पीने के बाद विवाद… वकील ने बेटे के साथ मिलकर कर दी वायुसेना के पूर्व अधिकारी की हत्या

पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम हरीश दिवाकर कराडे है, जिनकी उम्र 60 साल थी. मृतक हरीश वायुसेना में प्रशासकीय सेवा से रिटायर हुए थे. करीब 6 महीने पहले हरीश ने 30 साल की महिला सोनाली से विवाह किया था. पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर वकील और उसके बेटे की गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

योगेश पांडे

  • नागपुर ,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर एक वकील ने अपने बेटे के साथ मिलकर वायुसेना के पूर्व अधिकारी की हत्या कर दी. घटना नागपुर के जरीपटका इलाके की है. बताया जा रहा है कि यहां शराब पीने के बाद हुए विवाद में एक वकील ने अपने बेटे के साथ मिलकर घर आए दोस्त की हत्या कर दी. वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.  

Advertisement

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वायुसेना के पूर्व अधिकारी की हत्या के जुर्म में वकील और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम हरीश दिवाकर कराडे है, जिनकी उम्र 60 साल थी. मृतक हरीश वायुसेना में प्रशासकीय सेवा से रिटायर हुए थे. 

यह भी पढ़ें- अब मुंबई में अस्पताल के भीतर कार ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, मौके पर हो गई मौत

अधिकारी की पत्नी ने दर्ज कराया हत्या का केस 

करीब 6 महीने पहले हरीश ने 30 साल की महिला सोनाली से विवाह किया था और दोनों साथ रह रहे थे. पुलिस ने सोनाली कराडे की शिकायत पर आरोपी वकील और उसके बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया. मामले की जांच के बाद एडवोकेट अश्विन मधुकर वासनिक और उसका बेटा आविष्कार अश्विन वासनिक, दोनों को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि वकील वासनिक को शराब की लत थी. उसके रोज शराब पीने की वजह से पूरा परिवार भी परेशान रहता था. पुलिस का कहना है शुरुआती जांच में इतना ही पता चला है कि शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद अश्विन और हरीश के बीच हाथापाई होने लगी. 

इस दौरान वासनिक का बेटा आविष्कार भी आ गया और उसने पिता का साथ दिया. दोनों ने मिलकर कुल्हाड़ी, पाइप और चाकू से वारकर हरीश को मौत के घाट उतार दिया. जरीपटका थाना के पुलिस निरीक्षक दीपक धिताडे ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी की रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की छानबीन अभी जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement