अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के माता-पिता की शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) और उनके विधायक बेटे नितेश राणे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मालवणी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे को नोटिस भेजा है.
नोटिस में कहा गया है कि राणे और उनके बेटे नितेश राणे को 4 मार्च को सुबह 11 बजे मालवणी पुलिस स्टेशन में हाजिर होना होगा. पुलिस के नोटिस के बाद अब केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और नितेश राणे को अपना बयान दर्ज कराने के लिए थाने में हाजिर होना होगा.
क्या है केंद्रीय मंत्री पर आरोप?
केंद्रीय मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दिवंगत पूर्व मैनेजर दिशा सालियान को विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर कथित रूप से बदनाम किया. इस संबंध में दिशा के माता-पिता ने नारायण राणे द्वारा अपनी मृत बेटी को बदनाम करने पर आपत्ति जताने के बाद प्राथमिकी दर्ज की थी.
इस मामले में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर द्वारा महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज कराने के बाद उसके दो सदस्यों ने सालियन के घर का दौरा किया था और उसके माता-पिता के बयान दर्ज किए थे.
MSCW ने तब सालियन की मौत के मामले में मुंबई पुलिस को नोटिस जारी किया था और उनसे दो दिनों में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था. आयोग ने उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्राथमिकी की प्रति के साथ अन्य दस्तावेज जैसे गवाहों के बयान आदि भी मांगे थे.
अपने बयान पर अड़े हुए हैं नारायण राणे
पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद नारायण राणे ने कहा था कि सालियान के साथ गैंगरेप हुआ है और बाद में उसकी हत्या कर दी गई.
मुस्तफा शेख