Disha Salian suicide case: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे को पुलिस का नोटिस, 4 मार्च को तलब किया

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश पर आरोप है कि उन्होंने बयान दिया था कि दिशा सालियान की रेप के बाद हत्या की गई. दिशा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक थीं और उनकी एक हादसे में मृत्यु हो गई थी.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (File Pic) केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (File Pic)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • दिवंगत दिशा की मां ने दर्ज करवाई FIR
  • सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं दिशा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के माता-पिता की शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) और उनके विधायक बेटे नितेश राणे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मालवणी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे को नोटिस भेजा है.

नोटिस में कहा गया है कि राणे और उनके बेटे नितेश राणे को 4 मार्च को सुबह 11 बजे मालवणी पुलिस स्टेशन में हाजिर होना होगा. पुलिस के नोटिस के बाद अब केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और नितेश राणे को अपना बयान दर्ज कराने के लिए थाने में हाजिर होना होगा.

Advertisement

क्या है केंद्रीय मंत्री पर आरोप?
केंद्रीय मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दिवंगत पूर्व मैनेजर दिशा सालियान को विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर कथित रूप से बदनाम किया. इस संबंध में दिशा के माता-पिता ने नारायण राणे द्वारा अपनी मृत बेटी को बदनाम करने पर आपत्ति जताने के बाद प्राथमिकी दर्ज की थी. 

इस मामले में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर द्वारा महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज कराने के बाद उसके दो सदस्यों ने सालियन के घर का दौरा किया था और उसके माता-पिता के बयान दर्ज किए थे. 

दिशा सालियान (फाइल फोटो)

MSCW ने तब सालियन की मौत के मामले में मुंबई पुलिस को नोटिस जारी किया था और उनसे दो दिनों में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था. आयोग ने उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्राथमिकी की प्रति के साथ अन्य दस्तावेज जैसे गवाहों के बयान आदि भी मांगे थे.

Advertisement

अपने बयान पर अड़े हुए हैं नारायण राणे
पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद नारायण राणे ने कहा था कि सालियान के साथ गैंगरेप हुआ है और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement