सुशांत केस: महाराष्ट्र पुलिस दबाव में कर रही काम, मुझे पता है उनकी क्षमता- फडणवीस

सुशांत मामले की सीबीआई से जांच कराने को लेकर फडणवीस ने कहा कि इस केस में जनमामस की भावना है कि सीबीआई से इसकी जांच करानी चाहिए. फिलहाल यह मामाला सुप्रीम कोर्ट में है.

Advertisement
देवेंद्र फडणवीस का सरकार पर निशाना (फाइल फोटो) देवेंद्र फडणवीस का सरकार पर निशाना (फाइल फोटो)

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:50 AM IST

  • महाराष्ट्र पुलिस की क्षमता से वाकिफ: फडणवीस
  • सूबे की पुलिस को दबाव में काम नहीं करना चाहिए
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं. सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि मौजूदा हालात में पुलिस दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र पुलिस क्या है, मैं जानता हूं. मैं अपने पांच साल के अनुभव में उनकी क्षमता से अच्छी तरह वाकिफ हो चुका हूं. मेरा मानना है कि पुलिस को किसी के दबाव में काम नहीं करना चाहिए.'

सुशांत मामले की सीबीआई से जांच कराने को लेकर फडणवीस ने कहा कि इस केस में जनमानस की भावना है कि सीबीआई से इसकी जांच करानी चाहिए. फिलहाल यह मामाला सुप्रीम कोर्ट में है.

Advertisement

पुणे के पत्रकार परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तीनों दलों के आपस में झगड़े और विवाद हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार बेफिजूल के खर्चे कर रही है, जबकि उन्हें राज्य को ठीक से चलाने पर ध्यान देना चाहिए. पूर्व सीएम ने प्रदेश में कोरोना वायरस को नियंत्रण में लाने के लिए RTPR टेस्ट बढ़ाने की भी बात कही है.

धोनी के रिटायरमेंट पर वायरल हो रहा है सुशांत सिंह राजपूत का ये वीडियो

उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में अधिकारियों का तबादला करना जरूरी नहीं है. लेकिन सरकार ने सभी खेमों में 15 प्रतिशत तबादले की अनुमति दी है, जिससे खर्चे बढ़ गए हैं. मीडिया के मार्फत मालूम चला है कि पुलिस महानिदेशक ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर मुझे गलत तबादले के लिए कहा गया तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.

Advertisement

फिल्म को लेकर छिड़े विवाद पर बोलीं गुंजन, 'वायुसेना ने हमेशा दिया समान अवसर'

वहीं शरद पवार और पोते पार्थ पवार के बीच तनाव को लेकर देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि ये उनके परिवार का आपसी मामला है, इसलिए उन्हें खुद ही इसे सुलझाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement