सैफ पर हमला: 'कन्फ्यूजन न फैलाएं, जांच सही दिशा में', फिंगर प्रिंट्स मैच न होने के सवाल पर बोले फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'करीब-करीब सभी चीजें पुलिस को मिल चुकी हैं. अब पुलिस इसे अंतिम छोर तक ले जाएगी. आपकी सुविधा के लिए मुंबई के कमिश्नर से मैं कहूंगा कि आज या कल कभी भी एक बार आप सबकी जानकारी के लिए केस की सही जानकारी आपको उपलब्ध कराएं.'

Advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले का केस सुलझने के बजाय दिन प्रतिदिन उलझता जा रहा है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी के फिंगर प्रिंट्स मैच न होने के सवाल पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो बातें पुलिस ने नहीं कही हैं, उन बातों को बताकर मीडिया कंफ्यूजन न फैलाए. उन्होंने मुंबई के कमिश्नर से मीडिया को केस की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा.

Advertisement

'कंफ्यूजन फैलाना ठीक नहीं'

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मैं साफ कहता हूं, मीडिया से भी मेरा कहना है, जिन बातों की पुष्टि नहीं हुई है और पुलिस ने जो बातें नहीं बताई हैं, उन्हें लिखकर या दिखाकर इस तरह कंफ्यूजन तैयार करना ठीक नहीं है. मैं इतना ही कहूंगा कि इस मामले में पुलिस बहुत अच्छी तरह से तफ्तीश कर रही है.'

उन्होंने कहा, 'करीब-करीब सभी चीजें पुलिस को मिल चुकी हैं. अब पुलिस इसे अंतिम छोर तक ले जाएगी. आपकी सुविधा के लिए मुंबई के कमिश्नर से मैं कहूंगा कि आज या कल कभी भी एक बार आप सबकी जानकारी के लिए केस की सही जानकारी आपको उपलब्ध कराएं.'

'मुंबई देश का सबसे सुरक्षित शहर'

कुछ दिनों पहले आजतक से खास बातचीत में उनसे मुंबई की कानून-व्यवस्था और सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल पूछा गया था. विपक्ष ने आरोप लगाए थे कि फडणवीस की सरकार में मुंबई में जब बॉलीवुड स्टार ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या. जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हमारे लिए बॉलीवुड स्टार और आम आदमी समान हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'जहां तक विपक्ष का सवाल है, तो जो लोग पुलिस की मदद से देश के सबसे बड़े उद्योगपति के घर के नीचे बम रखते हैं, उनको तो यह बोलने का अधिकार नहीं है. जहां तक मुंबई का सवाल है, देश का सबसे सुरक्षित शहर मुंबई है. आज भी मुंबई में रात को 12 बजे महिलाएं बाहर निकलती हैं, कभी हादसा नहीं होता.' फडणवीस ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि मुंबई में घटनाएं नहीं होती. एक भी घटना होती है तो वह गंभीर है. लेकिन इसे इस तरह से दिखाना कि मुंबई असुक्षित हो गई है, गलत है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement