मुंबई की हार्बर लाइन में तकनीकी दिक्कत, जहां-तहां फंसी लोकल

मुंबई की लोकल मुसाफिरों की जान है, तभी इसे लाइफलाइन भी कहते हैं. हर दिन लाखों लोग स्थानीय ट्रेनों से सफर कर दफ्तर पहुंचते हैं. सुबह-सुबह अगर इसमें कोई गड़बड़ी आ जाए, तो लोगों पर क्या गुजरता होगी, समझना आसान है. सोमवार को कुछ ऐसा ही हुआ और लोग जहां-तहां फंसे नजर आए.

Advertisement
मुंबई में लोकल ट्रेन की प्रतीकात्मक तस्वीर मुंबई में लोकल ट्रेन की प्रतीकात्मक तस्वीर

रविकांत सिंह

  • मुंबई,
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

मुंबई के वडाला और कॉटन ग्रीन स्टेशन के बीच ओवरहेड इक्वीपमेंट (ओएचई) में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आने से लोकल ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. सेंट्रल रेलवे लाइन पर ट्रेनों की गति धीमी पड़ गई है. कुर्ला में कुछ ट्रेनें फंस गई हैं. मुसाफिरों को पैदल चलकर लाइन पार करते देखा जा रहा है. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) की ओर जाने वाली ट्रेनें धीमी पड़ गई हैं जिस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

Advertisement

हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई ने ओएचई में गड़बड़ी की खबर तो दी है लेकिन ट्रेनों के ठप होने से इनकार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement