मुंबई के वडाला और कॉटन ग्रीन स्टेशन के बीच ओवरहेड इक्वीपमेंट (ओएचई) में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आने से लोकल ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. सेंट्रल रेलवे लाइन पर ट्रेनों की गति धीमी पड़ गई है. कुर्ला में कुछ ट्रेनें फंस गई हैं. मुसाफिरों को पैदल चलकर लाइन पार करते देखा जा रहा है. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) की ओर जाने वाली ट्रेनें धीमी पड़ गई हैं जिस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई ने ओएचई में गड़बड़ी की खबर तो दी है लेकिन ट्रेनों के ठप होने से इनकार किया है.
रविकांत सिंह