300 की दिहाड़ी पाने वाले मजदूर को 1.05 करोड़ रु का टैक्स चुकाने का नोटिस

इस मजदूर की हर दिन की कमाई 300 रुपए है. भाऊसाहेब नाम के इस मजदूर के तीन बच्चे हैं. सबसे छोटा बच्चा आय कम होने की वजह से स्कूल नहीं जा पा रहा. ऐसे में आयकर विभाग की नोटिस मिलने की वजह से यह मजदूर परेशान है.

Advertisement
IT ने मजूदर को एक करोड़ का टैक्स चुकाने का भेजा नोटिस (प्रतीकात्मक फोटो) IT ने मजूदर को एक करोड़ का टैक्स चुकाने का भेजा नोटिस (प्रतीकात्मक फोटो)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

  • नोटबंदी के दिनों में मजदूर के बैंक खाते में जमा हुए 58 लाख
  • भाऊसाहेब ने कहा कि वो 100 वर्ग फीट की झुग्गी में रहता है

आयकर विभाग ने ठाणे के अंबीवाली की झुग्गी में रहने वाले एक दिहाड़ी मजदूर को 1.05 करोड़ रूपए का आयकर चुकाने का नोटिस भेजा है. मजदूर को यह नोटिस, नोटबंदी के दिनों में 58 लाख रुपए बैंक खाते में जमा करने के लिए मिला है. हालांकि आपको यह जानकर आशचर्य होगा कि इस मजदूर की हर दिन की कमाई 300 रुपए है. भाऊसाहेब नाम के इस मजदूर के तीन बच्चे हैं. सबसे छोटा बच्चा आय कम होने की वजह से स्कूल नहीं जा पा रहा. ऐसे में आयकर विभाग की नोटिस मिलने की वजह से यह मजदूर परेशान है.  

Advertisement

भाऊसाहेब अहिरे नाम के इस मजदूर ने पुलिस से संपर्क कर कहा है कि उसे बताए गए खाते की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया है कि उसके कागजात खो गए थे, इसलिए संभव है कि इसके आधार पर किसी ने फर्जी खाता बनाया हो. भाऊसाहेब ने कहा कि वो 100 वर्ग फीट की झुग्गी में रहता है जिसके कानूनन मालिक उसके पिता हैं.

भाऊसाहेब के मुताबिक सिंतबर 2019 में उसे पहला नोटिस मिला. जिसमें उससे 2016 में नोटबंदी के दौरान एक प्राइवेट बैंक में जमा की गई रकम के बारे में पूछा गया. उस वक्त भाऊसाहेब ने आयकर विभाग और बैंक से संपर्क किया. भाऊसाहेब ने देखा कि खाते में उसी के पैन अकाउंट का नंबर इस्तेमाल किया गया है लेकिन फोटो अलग थी और हस्ताक्षर भी जाली थे.

7 जनवरी 2020 को भाऊसाहेब को फिर 1.05 करोड़ रुपए टैक्स चुकाने का नोटिस मिला. इसके बाद भाऊसाहेब ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. भाऊसाहेब ने पुलिस को बताया कि उसकी हर दिन इतनी ही आय होती है जिससे बामुश्किल परिवार का गुज़ारा होता है. पुलिस का कहना है कि शिकायत पर जांच शुरू की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement