चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. हिंदुस्तान में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे हैं. महाराष्ट्र कोरोना वायरस के मरीजों के मामले में अब चीन से भी आगे निकल चुका है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 3007 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 85 हजार के पार हो चुकी है.
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार जेल में बंद कैदियों को लगातार रिहा कर रही है. महाराष्ट्र सरकार जेल में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए अब तक 9 हजार 671 कैदियों को रिहा कर चुकी है. साथ ही 11 हजार और कैदियों को रिहा करने जा रही है.
रविवार को महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, 'सूबे की 60 जेलों में 38 हजार कैदी बंद थे, जिनमें से 9 हजार 671 कैदियों को रिहा किया जा चुका है. अब हम और 11 हजार कैदियों को इमरजेंसी पैरोल पर रिहा करने जा रहे हैं. साथ ही हमने 24 जिलों में 31 अस्थायी जेल बनाई हैं.'
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3007 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 85 हजार 975 हो गई, जिनमें से 3060 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस चीन के वुहान से फैलना शुरू हुआ था. हालांकि चीन में कोरोना वायरस लगभग कंट्रोल हो चुका है और अब तक 83 हजार 36 केस ही आए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का लगातार इलाज भी किया जा रहा है. अब 1924 और कोरोना मरीजों को इलाज से ठीक किया जा चुका है. इनको अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है. इसके साथ ही सूबे में अब तक 39314 कोरोना वायरस के मरीजों को इलाज से ठीक किया जा चुका है. महाराष्ट्र में अभी कोरोना के 43591 एक्टिव केस हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
aajtak.in