महाराष्ट्र में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3607 नए केस, 152 की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3607 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में एक दिन में ये सबसे ज्यादा केस हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 152 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

Advertisement
महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्याद केस (फाइल फोटो) महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्याद केस (फाइल फोटो)

सौरभ वक्तानिया

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:46 AM IST

  • महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 97648 केस
  • राज्य में 3590 लोगों की हो चुकी है मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज होती जा रही है. देश में सबसे ज्यादा मरीज अभी महाराष्ट्र में हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 3607 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में एक दिन में ये सबसे ज्यादा केस हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 152 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

Advertisement

अब तक कुल मौतों का आंकड़ा देखें तो यह 3590 पर पहुंच गया है और कोरोना के कुल केस की तादाद 97648 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या 47968 है. अब तक 46078 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. मुंबई की जहां तक बात है तो यहां कोरोना के 54085 मामले हैं. मुंबई में अब तक इस बीमारी से 1954 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मुंबई में पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो 1418 नए मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में डिस्चार्ज होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 1561 है.

महाराष्ट्र में इससे पहले बुधवार को 3254 नए केस सामने आए थे और 149 लोगों ने दम तोड़ा था. जबकि, मुंबई में पिछले 24 घंटे में 567 नए केस आए थे और 97 लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं, देश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 86 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 86 हजार 579 है, जिसमें 8 हजार 102 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement