मुंबई के अस्पतालों में खराब व्यवस्था और मरीजों की देखभाल में भयानक लापरवाही की खबरों के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं. दो दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि अस्पताल के जिस वॉर्ड में मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं शव रखे हुए हैं. यह मामला मुंबई के सायन अस्पताल का था.
अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि इस अस्पताल में अब भी जहां पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है, वहां पर शव रखे हुए हैं. इसके अलावा एक बिस्तर पर दो-दो मरीजों को लिटाया गया है.
कल ही महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था, 'अस्पतालों में कुछ घटनाएं सामने आई हैं. ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमें कार्रवाई करने के लिए मजबूर न करें.' सीएम के इस बयान के एक दिन बाद ही सायन अस्पताल से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां मरीजों के बीच में ही शव पड़े हुए हैं.
सायन अस्पताल का ये एक और वीडियो फिर से वहां की दयनीय हालत को बयान करता है कि मरीजों और उनके तीमारदारों के बीच में ही शव भी रखे हुए हैं.
इस चौंकाने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो मरीज एक बिस्तर साझा कर रहे हैं. वहीं पर मरीजों के रिश्तेदार भी मौजूद हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी नहीं रखा जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि मुंबई में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के पीछे यह वजह भी अहम है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे अस्पताल की गैलरी में और स्ट्रेचर पर शव रखे हुए हैं, जबकि वहीं आसपास अन्य मरीज भी मौजूद हैं.
यह वीडियो शुक्रवार को मुंबई के पत्रकार सुधाकर नाडार ने बनाया है. सायन अस्पताल की यह तस्वीरें बेहद चौंकाने वाली हैं. यह तस्वीरें अस्पताल के इमरजेंसी और कैजुअलिटी वार्ड की हैं. यहां रोगियों को लाया जाता है, जिनमें कई बार कोरोना पॉजिटिव मरीज भी शामिल होते हैं. यहां वार्ड बहुत छोटा है और मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है.
यहां पहले मरीजों की कोरोना जांच करते हैं, फिर रिपोर्ट का इंतजार किया जाता है और रिपोर्ट आने के बाद मरीज को अलग वार्ड में भेज दिया जाता है. कभी-कभी रिपोर्ट आने के बाद भी मरीज को बिस्तर के लिए कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है या जमीन पर लेटना पड़ता है.
सायन अस्पताल के वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कई मरीजों को बिस्तर तक नहीं मिले हैं और वे जमीन पर लेटे हैं. कुछ मरीज आसपास रखे बक्से और गत्ते पर सो रहे हैं. कुछ मरीज व्हीलचेयर पर हैं और इन्हीं सब के बीच लॉबी में शव भी रखे हैं. सायन अस्पताल से इन मुद्दों पर सवाल पूछा गया, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
केईएम अस्पताल में भी डरावने हालात
मुंबई के ही केईएम अस्पताल का भी एक वीडियो सामने आया है. इस वार्ड में भी हालात उसी तरह हैं. यहां इतनी भीड़ है कि चलना मुश्किल है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोई बात ही नहीं है. मरीजों और उनके रिश्तेदारों से वार्ड भरा हुआ है. मरीज लगातार अंदर आ रहे हैं. वे सभी जमीन पर बैठे हुए हैं. कई मरीजों के पास बेड नहीं हैं. कुछ मरीज चटाई पर लेटे हुए भी दिख रहे हैं.
हैरानी इस बात की है कि अस्पताल में मरीजों की भीड़ के बीच में ही प्लास्टिक में लपेटकर शव को रखा गया है. पूछने पर एक महिला ने बताया कि यह शव काफी देर से पड़ा है. इन अस्पतालों में भयानक हालात हैं.
सायन और केईएम, दोनोंं अस्पतालों में इमरजेंसी और कैजुअलिटी वार्डों की क्षमता करीब 20-20 बिस्तरों की है. इन सभी वार्डों में क्षमता से बहुत ज्यादा मरीज हैं. इतने मरीज आ रहे हैं कि अस्पताल में जगह नहीं है. ये दोनों अस्पताल बृहन्मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी के महत्वपूर्ण अस्पतालों में से हैं. हालांकि, इनकी क्षमता बढ़ाई जा रही है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बीएमसी फिलहाल शहर के सभी प्रदर्शनी स्थल, मैदान, पार्किंग और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कुल मिलाकर 75,000 बिस्तरों का इंतजाम करने में लगी है.
(वीडियो से ये सभी फोटो लिए गए हैं)
सौरभ वक्तानिया