मुंबई में CNG के दाम में गिरावट, प्रति किलो ढाई रुपये की कटौती

मुंबई में CNG के दाम में कटौती की गई है. प्रति किलो ढाई रुपये की गिरावट आई है. अब मुंबई में एक किलो सीएमजी की कीमत 73.50 रुपये होगी.

Advertisement
सीएमजी की कीमतों में कटौती सीएमजी की कीमतों में कटौती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

मुंबई में CNG के दाम में कटौती की गई है. प्रति किलो ढाई रुपये की गिरावट आई है. अब मुंबई में एक किलो सीएमजी की कीमत 73.50 रुपये होगी.

महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मंगलवार को मुंबई और महनगर क्षेत्र के लिए सीएमजी की कीमतों में कटौती की है. कंपनी ने सीएमजी की कीमतों में प्रति किलो 2.5 रुपये की कटौती का ऐलान किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कच्चे तेल के भाव में नरमी, पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें अपडेट, यहां चेक करें आज का रेट

अब 73.40 रुपये हुई एक किलो सीएनजी की कीमत

यह कटौती 5/6 मार्च की मध्यरात्रि से लागू होगी. नई कीमत के हिसाब से अब एक किलो सीएनजी के लिए सिर्फ 73.40 रुपये देना होगा.

पेट्रोल की तुलना में 53 फीसदी, डीजल की तुलना में 22 फीसदी बचत

नई कीमतों की बात करें तो इससे आम लोगों की बचत भी होगी. मसलन, पेट्रोल की तुलना में 53 फीसदी और डीजल की तुलना में सीएजी पर 22 फीसदी की बचत हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Crude Oil के रेट में मामूली गिरावट, गाजियाबाद-लखनऊ समेत देश के कई शहरों में आज क्या है पेट्रोल का दाम, यहां करें चेक

गैस की खपत बढ़ाने में मिलेगी मदद, भारत बनेगा स्वच्छ

Advertisement

कंपनी ने बताया कि सीएनजी की कीमत में इस कटौती से उपभोक्ताओं को बेजोड़ सुविधा और पर्यावरण फ्रेंडली होने के नाते प्राकृतिक गैस की खपत बढ़ेगी. भारत को स्वच्छ और हरित बनाने की दिशा में भी मदद मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement