मां से मार खाने के बाद बेकाबू हुआ सर्कस का हाथी, दो घंटे तक मचाया ऊधम

सर्कस के मालिक दिलीप रॉय ने बताया कि ये हाथी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता. सर्कस मालिक के मुताबिक नित्या खेलने के मूड में था, लेकिन लोगों के उकसाने की वजह से वो बेकाबू हुआ.

Advertisement
सर्कस का हाथी हुआ बेकाबू सर्कस का हाथी हुआ बेकाबू

सुरभि गुप्ता / खुशदीप सहगल

  • पुणे,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

हाथी मस्ती में हो या गुस्से में, दोनों ही हालात में उस पर काबू पाना मुश्किल होता है. ऐसा ही कुछ बुधवार को पुणे में हुआ. यहां एक सर्कस का हाथी बेकाबू होकर लोगों के बीच आ गया. दो घंटे तक इस हाथी की वजह से हड़कंप मचा रहा. फिर जाकर सर्कस के स्टाफ ने उस पर काबू पाया.

ये तो गनीमत रही कि हाथी के पैरों में रस्सी बंधी हुई थी, जिसकी वजह से वो तेजी से भाग नहीं पा रहा था. दरअसल, पुणे शहर के पास भोसरी इलाके में इन दिनों रेम्बो सर्कस चल रही है. इसी सर्कस में एक हथिनी को नहलाया जा रहा था. तभी नित्या नाम का हाथी वहां पास आकर हथिनी से खेलने की कोशिश करने लगा. हथिनी को गुस्सा आया, तो उसने सूंड से नित्या को मारा.

Advertisement

जब हाथी को आया गुस्सा
हथिनी 17 साल के नित्या की ही मां है. मां की मार के बाद बस फिर क्या था 'नित्या महाराज' को गुस्सा आ गया और वो ऊधम मचाने लगा. पैर में रस्सी होने के बावजूद इधर-उधर भागने लगा. मौजूद लोगों ने हट- हट किया, तो नित्या का पारा और चढ़ गया.

मुश्किल से पाया गया काबू
सर्कस के स्टाफ ने बड़ी मशक्कत के बाद नित्या पर काबू पाया. बड़े दुलार-पुचकार के बाद नित्या को सर्कस के पंडाल में वापस लाया गया. हाथी के बेकाबू होने की बात सुनकर पुलिस-प्रशासन के लोग भी वहां पहुंच गए.

सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की चेतावनी
सर्कस के मालिक दिलीप रॉय ने बताया कि ये हाथी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता. सर्कस मालिक के मुताबिक नित्या खेलने के मूड में था, लेकिन लोगों के उकसाने की वजह से वो बेकाबू हुआ. सर्कस मालिक को सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की चेतावनी दी गई. इसके बाद सर्कस के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement