Advertisement

BMC Elections 2026 Live: महाराष्ट्र में BMC समेत 29 नगर निगमों में मतदान जारी, CM फडणवीस ने नागपुर, उद्धव-राज ने मुंबई में डाला वोट

aajtak.in | 15 जनवरी 2026, 12:32 PM IST

BMC Elections 2026 Live Updates: बीएमसी चुनाव राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं. साल 2022 में शिवसेना के विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे मुंबई में अपना राजनीतिक प्रभाव फिर से प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने अपने चचेरे भाई राज ठाकरे के साथ गठबंधन किया है. वहीं भाजपा-शिवसेना गठबंधन पिछले साल के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति के दमदार प्रदर्शन के बाद अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहता है.

महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव परिणाम 16 जनवरी को घोषित होंगे. (Photo: ITG/@GFX)

महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान जारी है, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा. मुंबई के अलावा जिन 29 नगर निगमों में चुनाव हो रहे हैं उनमें- मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पनवेल, नासिक, मालेगाव, अहिल्यानगर, जलगाव, धुले, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली-मिराज-कुपवाड, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़-वाघाला, परभणी, जालना, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर शामिल हैं.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के 227 वार्डों में कुल 1,700 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि मुंबई के 1.03 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं, जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई हैं और वाहनों की जांच की जा रही है. 

चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए कई पहल की हैं. महिलाओं द्वारा संचालित ‘पिंक पोलिंग बूथ’ बनाए गए हैं और वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं. महाराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से ये नगर निकाय चुनाव बेहद अहम माने जा रहे हैं. 2022 में शिवसेना के विभाजन के बाद ठाकरे बंधुओं के लिए यह चुनाव एक बड़ी अग्निपरीक्षा है, जिससे यह तय होगा कि मुंबई और राज्य में उनका राजनीतिक प्रभाव अब भी कायम है या नहीं. मतगणना 16 जनवरी को होगी. पढ़ें BMC Elections 2026 से जुड़े ताजा अपडेट्स...

12:30 PM (2 मिनट पहले)

BMC Mumbai Election 2026: चुनाव आयोग के कार्यालय में तैनात हों राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि- उद्धव ठाकरे

Posted by :- deepak mishra

उद्धव ठाकरे ने मतदान केंद्रों पर वोटर्स की उंगुली पर लगी स्याही आसानी से मिटने के आरोपों पर कहा, 'मैं महाराष्ट्र के लोगों से अपील करता हूं कि कृपया अपने मताधिकार का प्रयोग करें. सुबह से मुझे पूरे महाराष्ट्र से फोन आ रहे हैं कि मतदान प्रक्रिया में कई समस्याएं हैं. मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही भी आसानी से हट रही है. इसलिए मुझे लगता है कि राज्य चुनाव आयोग को इसके लिए जवाबदेह होना चाहिए. अगर इस तरह की गलतियां प्रक्रिया में हो रही हैं तो वे वर्षों से क्या कर रहे थे? वे 9 साल बाद बीएमसी चुनाव करा रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें अपने कार्यालय में प्रतिदिन की गतिविधियों को सार्वजनिक करना चाहिए या राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उनके कार्यालय में तैनात किया जाना चाहिए.'

12:13 PM (19 मिनट पहले)

Nagpur Municipal Polls: विपक्ष का नए बहाने ढूंढना हमारी जीत की पुष्टि करता है- CM फडणवीस

Posted by :- deepak mishra

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'यह हमारे लोकतंत्र की एक इकाई है, इसकी आधारशिला है, इसलिए मतदान अत्यंत आवश्यक है. मैं सभी से अपना वोट डालने की अपील करता हूं, क्योंकि मतदान करना न केवल आपका अधिकार है, बल्कि आपका कर्तव्य भी है. यदि हम एक सुशासन चाहते हैं, तो हमें मतदान करना चाहिए. मैंने भी अपना वोट डाल दिया है.' उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस ने नागपुर से हमारे पार्टी उम्मीदवार भूषण शिंगणे पर बेरहमी से हमला किया, उनकी बांह तोड़ दी और उनके पैर और सिर पर चोटें पहुंचाईं... चुनाव हारने पर ऐसे कृत्य लोकतंत्र पर हमले के समान हैं, लेकिन जनता उन लोगों के साथ-साथ मुझे अपमानित करने वालों को भी जवाब देगी... विपक्ष को अब एक नई रणनीति अपनानी चाहिए. विपक्ष का अपनी आगामी हार के लिए नए बहाने ढूंढना ही हमारी जीत की पुष्टि करता है.'

12:09 PM (23 मिनट पहले)

Maharashtra Civic Polls: कांग्रेस सांसद प्रणिति शिंदे ने सोलापुर नगरीय निकाय चुनाव में डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

कांग्रेस सांसद प्रणिति शिंदे ने महाराष्ट्र नगरीय निकाय चुनाव के लिए सोलापुर में अपना वोट डाला. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'जब हम सोलापुर नगर निगम और महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में वोट देते हैं, तो हमारा वोट विकास के लिए होना चाहिए. कांग्रेस इसके लिए लड़ रही है, और जिस तरह से भाजपा किसी की हत्या करके या पैसे बांटकर राजनीति कर रही है... शायद उन्हें पहली बार सत्ता मिलने का घमंड है, इसलिए वे इसका दुरुपयोग कर रहे हैं.'

12:01 PM (32 मिनट पहले)

Nagpur Civic Polls 2026: नागपुर नगरीय निकाय चुनाव में परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे CM फडणवीस

Posted by :- deepak mishra

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके परिवार ने महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में अपना वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाईं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने जनता से महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में मतदान करने की अपील की.

Advertisement
11:58 AM (35 मिनट पहले)

Mumbai Mahanagar Palika Election 2026: उज्ज्वल निकम ने बीएमसी चुनाव में डाला अपना वोट

Posted by :- deepak mishra

बीएमसी चुनाव में अपना वोट डालने के बाद, वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद उज्ज्वल निकम ने कहा, 'मैं 1993 में मुंबई आया था और मैंने गुलशन कुमार हत्याकांड, प्रमोद महाजन हत्याकांड, 1993 के बम धमाकों का मामला और अजमल कसाब का मामला समेत कई गंभीर मामलों को संभाला है. यह पहली बार है जब मैंने यहां वोट डाला है. मैंने मुंबईवासियों में उत्साह देखा है, क्योंकि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है, और मुझे उम्मीद है कि यह बीएमसी के लिए एक अच्छी शुरुआत होगी.'

11:57 AM (36 मिनट पहले)

Maharashtra BMC Election 2026: सलीम खान ने माउंट मेरी चर्च में बने पोलिंग बूथ पर डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

सलमान खान के पिता और मशहूर स्क्रिप्ट राइटर लेखक सलीम खान ने बीएमसी चुनाव 2026 के दौरान माउंट मेरी चर्च में बने पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला और नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया.

11:54 AM (39 मिनट पहले)

BMC Mumbai Election 2026: उद्धव ठाकरे पत्नी और बेटे के साथ बीएमसी चुनाव में वोट डालने पहुंचे

Posted by :- deepak mishra

शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, अपनी पत्नी रश्मी ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ बीएमसी चुनावों के लिए वोट डालने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. 

11:49 AM (44 मिनट पहले)

Mumbai Civic Polls Live: उंगली पर निशान लगाने के लिए 2012 से हो रहा मार्कर पेन का इस्तेमाल- EC

Posted by :- deepak mishra

बीएमसी चुनाव में मतदाताओं की उंगलियों पर लगी स्याही मिटाने की शिकायतें आ रही हैं. कल्याण से एमएनएस उम्मीदवार उर्मिला तांबे ने सबसे पहले इस बारे में शिकायत की. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य निर्वाचन आयोग सत्ताधारी पार्टी की मदद के लिए जानबूझकर ऐसा कर रहा है. आजतक ने इन आरोपों की जांच की और पाया कि एसीटोन लगाने के बाद चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए मार्कर का निशान गायब हो जाता है. निर्वाचन आयोग के पीआरओ से इस बारे में संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मार्कर पेन का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है. चुनाव आयोग 2012 से इनका इस्तेमाल कर रहा है और स्थानीय निकाय चुनावों में मतदान के बाद उंगलियों पर निशान लगाने के लिए पारंपरिक रूप से मार्कर पेन का इस्तेमाल किया जाता है.

11:43 AM (50 मिनट पहले)

BMC Polls 2026 Live: राज ठाकरे ने अमिट स्याही की जगह मार्कर के इस्तेमाल पर उठाए सवाल

Posted by :- deepak mishra

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों (BMC Elections) के संचालन में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया. उन्होंने नहीं मिटने वाली स्याही के बजाय मार्कर पेन के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हुए मतदान प्रक्रिया में हेराफेरी के प्रयासों की चेतावनी दी. उन्होंने कहा, 'मैं सअमिट स्याही की जगह मार्कर पेन से निशान लगाने को ध्यान में लाना चाहता हूं. वे किसी भी कीमत पर चुनाव जीतना चाहते हैं. इसके लिए वे कुछ भी करेंगे. हमने फर्जी और दोहरे मतदाता और वीवीपीएटी का मुद्दा उठाया था. अब वे स्याही के बजाय मार्कर पेन का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह अस्वीकार्य है. इस तरह के धोखाधड़ी वाले चुनाव किसी काम के नहीं हैं. मैं नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करता हूं.'

Advertisement
11:38 AM (55 मिनट पहले)

BMC Elections 2026 Live: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी ने डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत अपने भाई सुनील राउत के साथ गुरुवार को मुंबई के एक मतदान केंद्र पर बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव में अपना वोट डालने पहुंचे. शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'जब मैं अपने नियमित मतदान केंद्र पर पहुंची, तो मैंने पाया कि मेरा नाम मतदाता सूची में नहीं था. मुझे दूसरे स्थान पर भेजा गया, जहां मैंने अपना वोट डाला. मैं सभी मुंबईवासियों से अपील करती हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और कृपया मतदान करने से पहले अपने मतदान केंद्र की जानकारी अवश्य जांच लें. उस पार्टी को वोट देना बहुत महत्वपूर्ण है जिसने वर्षों से हमारा विश्वास जीता है.'

11:12 AM (एक घंटा पहले)

BMC polls LIVE: एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे परिवार संग मुंबई के पोलिंग स्टेशन पहुंचे

Posted by :- Anurag

मुंबई में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे परिवार के साथ वोट करने पहुंचे. 

 

10:54 AM (एक घंटा पहले)

BMC Polls 2026 Live: कांदिवली के वार्ड नंबर 18 में सबसे ज्यादा, कुर्ला वेस्ट के वार्ड नंबर 162 में सबसे कम मतदान

Posted by :- deepak mishra

मुंबई के पश्चिमी उपनगर कांदिवली के वार्ड नंबर 18 में सुबह 9:30 बजे तक सबसे अधिक 11.57% मतदान हुआ है. इस वार्ड में केवल दो उम्मीदवार हैं, भाजपा की संध्या दोषी और एमएनएस की सादिच्छा मोरे. उत्तर मध्य मुंबई के कुर्ला पश्चिम में वार्ड नंबर 162 में सुबह 9:30 बजे तक सबसे कम 1.68% मतदान हुआ है. यहां कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.


 

10:52 AM (एक घंटा पहले)

Maharashtra Civic Polls Live: महाराष्ट्र नगरीय निकाय चुनाव में सुबह 9:30 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

Posted by :- deepak mishra

मुंबई: 6.98%

ठाणे: 8%

कल्याण-डोंबिवली: 7.21%

वसई-विरार: 8.49%

नासिक: 6.51%

छत्रपति संभाजी नगर: 7%

10:41 AM (एक घंटा पहले)

Nagpur Civic Polls 2026: मतदान प्रणाली में सुधार करने की जरूरत, तभी बढ़ेगी वोटिंग- नितिन गडकरी

Posted by :- deepak mishra

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि भाजपा चुनाव जीतेगी. हम नागपुर को दुनिया का सबसे स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के अपने संकल्प पर काम करेंगे. मतदान हमारा मौलिक अधिकार है और हमें इसका उपयोग करना चाहिए. मैं जनता से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आएं... हमें मतदान प्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है, तभी मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है.'

Advertisement
10:28 AM (2 घंटे पहले)

BMC Election in Mumbai 2026: अभिनेता सुनील शेट्टी ने बीएमसी चुनाव में डाला अपना वोट

Posted by :- deepak mishra

अभिनेता सुनील शेट्टी ने बीएमसी चुनाव में अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह अब तक के सबसे महत्वपूर्ण चुनावों में से एक है, इसलिए सभी को बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए. हम बस बीएमसी के काम की शिकायत करते रहते हैं. आज हमें कुछ काम करना चाहिए… हमें बीएमसी के साथ खड़ा होना होगा और मुंबई को बेहतर बनाने में उनकी मदद करनी होगी.'

10:25 AM (2 घंटे पहले)

Maharashtra BMC Election 2026: मुंबई नगर निगम चुनाव में सुबह 9:30 बजे तक 6.98 वोटिंग

Posted by :- deepak mishra

बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए आज मतदान है. सुबह 7:30 बजे से वोटिंग शुरू हुई, लेकिन पहले दो घंटे में मतदान को लेकर वोटर्स में वैसा जोश नहीं दिखाई दिया, जैसा होना चाहिए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीएमसी चुनाव में सुबह 9:30 बजे तक सिर्फ 6.98 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिका​र का उपयोग किया है. मतदान शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगा. (इनपुट: मुस्तफा शेख)

10:12 AM (2 घंटे पहले)

BMC Election in Mumbai 2026: कवि और गीतकार गुलजा ने बीएमसी चुनाव में डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

कवि और गीतकार गुलजा ने भी बीएमसी चुनाव में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं हमेशा लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. अगर आप वोट नहीं देते, तो शिकायत करने का अधिकार भी खो देते हैं. यात्रा पर होने के बावजूद, मैंने समय निकालकर वोट डाला.'

9:34 AM (2 घंटे पहले)

BMC Polls 2026 Live: वोट डालने के लिए मैंने पुणे से 3-4 घंटे का सफर तय किया, आप भी मतदान करें: नाना पाटेकर

Posted by :- deepak mishra

बीएमसी चुनावों में अपना वोट डालने के बाद अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा, 'मैं समझता हूं कि मेरे अस्तित्व का अर्थ वोट देना है और इसके लिए मैंने पुणे से 3-4 घंटे का सफर तय किया है और मैं तुरंत वापस लौट रहा हूं. इसलिए कृपया वोट जरूर डालें.'

9:17 AM (3 घंटे पहले)

BMC elections LIVE: सचिन तेंदुलकर ने किया मतदान

Posted by :- Anurag

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने मतदान किया है. उन्होंने बीएमसी चुनाव में अपना वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. सचिन ने कहा, 'यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. यह हमें वोटों के माध्यम से अपनी राय व्यक्त करने का मौका देता है. सभी को बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए.'

Advertisement
9:05 AM (3 घंटे पहले)

PMC Elections 2026 Live: पुणे की जनता बीजेपी के साथ, बनेगा हमारा मेयर: मुरलीधर मोहोल

Posted by :- deepak mishra

महाराष्ट्र के नगरीय निकाय चुनावों के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने अपने परिवार के साथ पुणे के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान के बाद  उन्होंने कहा, 'मुझे जनता की ओर से जबरदस्त समर्थन दिख रहा है और यह हमारे द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पुणे में कई परियोजनाएं शुरू हुईं, जैसे 23 किलोमीटर की मेट्रो, जो पहले सिर्फ कागजों पर थी; अब यह 120 किलोमीटर के नेटवर्क तक विस्तारित होगी... कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं भी शुरू की गई हैं... देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में पुणे को कई योजनाओं का लाभ मिला. पुणे की जनता विकास के लिए वोट करती है... वे भाजपा के साथ हैं और पुणे के महापौर भी भाजपा से ही होंगे... मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आएं.'

8:38 AM (3 घंटे पहले)

Pune Municipal Polls: भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडेकर ने पुणे में डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडेकर ने पुणे नगर निगम चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद मीडिया से कहा, 'आज महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव हैं और मैंने सुबह की सैर के दौरान अपना वोट डाला. यह हर नागरिक का प्राथमिक कर्तव्य है, इसलिए सभी को तुरंत आकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देना चाहिए. देवेंद्र फडणवीस और प्रधानमंत्री मोदी की डबल इंजन सरकार के तहत हम इसी तरह का काम करते हैं.'

8:35 AM (3 घंटे पहले)

BMC Polls 2026 Live: विकसित और सुरक्षित मुंबई के लिए जरूर करें मतदान: अमित सातम

Posted by :- deepak mishra

बीएमसी चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित सातम ने कहा, 'हमने भगवान सिद्धिविनायक के चरणों में प्रार्थना की है और उनसे आने वाले समय में एक विकसित और सुरक्षित मुंबई के निर्माण के लिए शक्ति और आशीर्वाद प्रदान करने का अनुरोध किया है. यह दिन मुंबई के लिए एक ऐतिहासिक दिन के रूप में दर्ज हो. मैं सभी मुंबईवासियों से आग्रह करता हूं कि वे एक विकसित और सुरक्षित मुंबई के लिए और आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में मतदान करें.'

8:33 AM (4 घंटे पहले)

BMC Elections 2026: पूर्व राज्यपाल और बीजेपी नेता राम नाइक ने गोरेगांव में डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

बीएमसी चुनाव के लिए मुंबई के गोरेगांव में अपना वोट डालने के बाद, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता राम नाइक ने कहा, 'कई वर्षों के बाद आखिरकार यह नगर निगम चुनाव हो रहा है. इसीलिए यह चुनाव इतना महत्वपूर्ण है... मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता कि किसे कितने वोट मिलेंगे, लेकिन मैं इस क्षेत्र में मतदान केंद्रों के बाहर लोगों से मिलता रहता हूं.'

8:31 AM (4 घंटे पहले)

Nagpur Municipal Polls Live: आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने नागपुर महानगरपालिका चुनाव में अपना वोट डालने के बाद कहा, 'प्रत्येक नागरिक को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. वे अपनी इच्छा अनुसार जहां चाहें वहां वोट डाल सकते हैं, लेकिन निर्वाचित प्रतिनिधियों का यह कर्तव्य है कि वे जनता की आकांक्षाओं को पूरा करें.'

Advertisement
8:29 AM (4 घंटे पहले)

Maharashtra BMC Election 2026: मैं बीएमसी में नए प्रशासन का कर रहा इंतजार: टाटा चेयरमैन

Posted by :- deepak mishra

बीएमसी चुनावों पर टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा, 'मतदान करने का अवसर मिलना एक बड़ा सौभाग्य है, और मैं सभी से आग्रह करता हूं और अनुरोध करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और बड़ी संख्या में मतदान करने आएं. स्थानीय मुद्दे अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, और मुझे खुशी है कि बीएमसी चुनाव हो रहे हैं. मैं नए प्रशासन की प्रतीक्षा कर रहा हूं.'

8:28 AM (4 घंटे पहले)

BMC Chunav 2026: ठाकरे की भ्रष्ट पार्टी को सबक सिखाने के लिए डालें वोट: आशीष शेलार

Posted by :- deepak mishra

महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता आशीष शेलार ने अपना वोट डालने के बाद कहा, 'नगर निगम के लिए, मुंबई शहर के विकास के लिए, 40,000 करोड़ रुपये से अधिक के बजट के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. हमें अपने मुंबई को एक विकसित मुंबई बनाना है. मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं... आपके पास ठाकरे की भ्रष्ट पार्टी को सबक सिखाने का अवसर है.'

8:25 AM (4 घंटे पहले)

BMC Election in Mumbai 2026: अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने बीएमसी चुनाव में डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने बीएमसी चुनाव में अपना वोट डाला. उन्होंने अंधेरी के लोखंडवाला में ज्ञानकेंद्र पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया.

 

8:20 AM (4 घंटे पहले)

BMC Polls 2026: बीएमसी चुनाव में वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जुट रहे लोग

Posted by :- deepak mishra

 

बीएमसी चुनाव 2026 के दौरान माउंट मैरी कॉन्वेंट हाई स्कूल में अपना वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग. 

8:12 AM (4 घंटे पहले)

BMC Polls 2026: मुंबई को विश्व स्तरीय शहर बनाने के लिए आपका वोट जरूरी- शिवसेना नेता शायना एनसी

Posted by :- deepak mishra

शिवसेना नेता शायना एनसी ने बीएमसी चुनावों में मतदान करने की अपील करते हुए कहा, 'अगर आप वोट नहीं देंगे, तो आप अपना अधिकार खो देंगे. 2017 के बाद से यह मुंबई का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है. नगर निगम चुनाव शहर के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है. अगर आप गड्ढों से मुक्त मुंबई, आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, स्वच्छ वातावरण, अच्छी जल आपूर्ति और भ्रष्टाचार मुक्त बीएमसी चाहते हैं, तो बाहर आएं और वोट दें. महायुति के नेतृत्व में, हम अपने नेता द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के कारण आश्वस्त हैं. हमारा लक्ष्य मुंबई को विश्व स्तरीय शहर और विकसित महाराष्ट्र के लिए एक मजबूत वित्तीय और फिनटेक हब बनाना है.'

Advertisement
8:05 AM (4 घंटे पहले)

Nagpur Polls 2026: वोट डालना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य, घरों से निकलें और मतदान करें- मोहन भगवत

Posted by :- deepak mishra

अपना वोट डालने के बाद आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भगवत ने कहा, 'लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार चुनने के लिए मतदान आवश्यक है, इसलिए यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. संतुलित दृष्टिकोण और जन कल्याण को ध्यान में रखते हुए, सही उम्मीदवार को वोट देना हमारा कर्तव्य है. यह दिन का पहला कर्तव्य है, और इसीलिए मैं यहां सबसे पहले कतार में खड़े होकर वोट डालने आया.' उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखकर मतदान किया जाना चाहिए. मतदान करने के बारे में चुनाव आयोग भी लगातार कहता है और हम भी कहते रहते हैं. इसका असर कब होगा, यह समय बताएगा. (इनपुट- योगेश पांडे)

7:55 AM (4 घंटे पहले)

BMC Polls 2026: डायलॉगबाजी नहीं... बाहर आकर वोट डालें, मुंबई वालों से अक्षय कुमार की अपील

Posted by :- deepak mishra

अपना वोट डालने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, 'आज बीएमसी के लिए मतदान हो रहा है. मुंबईवासी होने के नाते, आज रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में है. मैं मुंबई के सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और अपना वोट डालें. अगर हमें मुंबई का असली हीरो बनना है, तो हमें डायलॉगबाजी नहीं करनी चाहिए, बल्कि बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए.'

7:42 AM (4 घंटे पहले)

BMC Election in Mumbai 2026: अक्षय कुमार ने बीएमसी चुनाव में अपना वोट डाला

Posted by :- deepak mishra

अभिनेता अक्षय कुमार ने बीएमसी चुनाव में अपना वोट डाला. वह सुबह-सुबह गांधी शिक्षण भवन स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला.

7:35 AM (4 घंटे पहले)

Nagpur Mahanagar Palika Election 2026: आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने सुबह-सुबह डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भगवत नागपुर महानगरपालिका चुनाव के लिए महल स्थित भाऊजी दप्तारी एनएमसी स्कूल में अपना वोट डालने पहुंचे. (इनपुट- योगेश पांडे)

7:32 AM (5 घंटे पहले)

BMC Polls 2026: बीएमसी चुनाव के लिए मतदान शुरू

Posted by :- deepak mishra

महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान जारी है, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के 227 वार्डों में कुल 1,700 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि मुंबई के 1.03 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

Advertisement
7:29 AM (5 घंटे पहले)

BMC Mumbai Election 2026: महाराष्ट्र में चुनाव वाले सभी 29 महानगर​पालिकाओं में आज सार्वजनिक अवकाश

Posted by :- deepak mishra

महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव वाले 29 नगर निगमों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. कंपनियों और संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कर्मचारियों को मतदान के लिए दो से तीन घंटे का समय दें, जबकि सभी शहरों में मतदान के दिन स्कूल बंद रहेंगे.

7:20 AM (5 घंटे पहले)

BMC Election 2026: बीएमसी समेत इन 29 महानगरपालिकाओं में आज चुनाव

Posted by :- deepak mishra

महाराष्ट्र जिन 29 नगर निगमों में चुनाव हो रहे हैं उनमें- मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पनवेल, नासिक, मालेगाव, अहिल्यानगर, जलगाव, धुले, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली-मिराज-कुपवाड, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़-वाघाला, परभणी, जालना, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर शामिल हैं.

7:18 AM (5 घंटे पहले)

Mumbai Mahanagar Palika Election 2026: नागपुर वार्ड नंबर 11 से बीजेपी उम्मीदवार भूषण शिंगणे पर हमला

Posted by :- deepak mishra

मतदान से ठीक पहले वाली रात नागपुर से भाजपा उम्मीदवार भूषण शिंगणे पर कथित तौर पर हमला किया गया, जिसे उनकी जान लेने की कोशिश बताया जा रहा है. शिंगणे वार्ड नंबर 11 से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

7:15 AM (5 घंटे पहले)

BMC Election in Mumbai 2026: वोट डालने जाने से पहले कर लें ये तैयारियां

Posted by :- deepak mishra

वोट डालने के लिए घर से निकलने से पहले मतदाताओं को कुछ चीजें पता होनी चाहिए. उन्हें अपना वार्ड नंबर और मतदान केंद्र के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए. एक वैध फोटो पहचान पत्र और यदि उपलब्ध हो तो अपनी मतदाता पर्ची साथ ले जानी होगी. मतदाता पर्ची अनिवार्य नहीं है, लेकिन इससे मतदान कर्मचारियों को मतदाता सूची में नाम जल्दी ढूंढने में मदद मिलती है.

7:10 AM (5 घंटे पहले)

Maharashtra BMC Election 2026: पोलिंग बूथों पर अंतिम समय की भीड़ को संभालने के लिए टोकन सिस्टम

Posted by :- deepak mishra

मतदान के अंतिम घंटे में संभावित भीड़ को संभालने के लिए, चुनाव अधिकारियों ने टोकन सिस्टम शुरू किया है. शाम 5:30 बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को नंबर अंकित टोकन दिए जाएंगे. शाम 5:30 बजे के बाद पोलिंग बूथ परिसर में नए मतदाताओं का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. कतार में सबसे आखिरी मतदाता को टोकन नंबर 1 मिलेगा और आगे के मतदाताओं को उल्टे क्रम में टोकन वितरित किए जाएंगे, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आधिकारिक समापन समय से अधिक समय तक मतदान जारी रहने पर भी सभी टोकन धारक अपना वोट डाल सकें.

Advertisement
7:07 AM (5 घंटे पहले)

BMC Mumbai Election 2026: बीएमसी चुनाव में 1.03 करोड़ मुंमबईकर मतदान के पात्र

Posted by :- deepak mishra

बीएमसी चुनाव में 1.03 करोड़ मुंमबईकर मतदान के पात्र हैं, जिनमें 55.16 लाख पुरुष मतदाता, 48.26 लाख महिला मतदाता और 1,099 अन्य मतदाता शामिल हैं. बीएमसी के 227 वार्डों में 1,700 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में मतदान प्रतिशत की नगर निगम के स्वरूप को आकार देने और नगरीय प्रशासन में सत्ता संतुलन निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.

7:04 AM (5 घंटे पहले)

BMC Polls 2026: बीएमसी चुनाव के लिए मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Posted by :- deepak mishra

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों से पहले मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. प्रमुख स्थानों पर बैरिकेड लगाए गए हैं और शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की जांच की जा रही है. अधिकारी नगर निगम चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

7:02 AM (5 घंटे पहले)

BMC Election 2026: बीएमसी चुनाव के लिए आज सुबह 7:30 बजे शुरू होगा मतदान

Posted by :- deepak mishra

मुंबई में 227 वार्डों में सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा और वोटों की गिनती 16 जनवरी को होगी. चुनाव अधिकारियों ने जोर देकर कहा है कि सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी बूथों पर पर्याप्त मतदान कर्मचारी और उपकरण उपलब्ध कराने सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.