महाराष्ट्र: परिवार नियोजन किट में प्रजनन अंगों के मॉडल, भड़कीं बीजेपी नेता चित्रा वाघ, सरकार को घेरा

महाराष्ट्र में आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन परामर्श किट दी जा रही हैं. इसमें प्रजनन अंग के मॉडल को शामिल करने पर भाजपा नेता चित्रा वाघ ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सरकार का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है.

Advertisement
भाजपा नेता चित्रा वाघ (फाइल फोटो) भाजपा नेता चित्रा वाघ (फाइल फोटो)

पंकज खेळकर

  • बुलढाना,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • आशा कार्यकर्ताओं ने भी जताई नाराजगी
  • किट को ले जाने में शर्मिंदगी की बात कही

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता चित्रा किशोर वाघ ने आशा कार्यकर्ताओं को दी जा रही परिवार नियोजन परामर्श किट में प्रजनन अंग के मॉडल पर सवाल उठाया है. चित्रा वाघ ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है. 

बता दें कि सूबे में आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन परामर्श किट प्रदान की जा रही है. इसमें जरूरी सामग्री के अलावा महिला-पुरुष के प्रजनन अंगों के रबर के मॉडल भी शामिल हैं. रबर के इन मॉडलों को किट में शामिल करने के सरकार के फैसले पर आशा कार्यकर्ताओं ने भी नाराजगी जताई है. 

Advertisement

आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जागरूकता अभियान के दौरान वह इन मॉडलों को जब लोगों को प्रदर्शित करती हैं तो उन्हें काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. उन्होंने मांग की है कि सरकार इस किट से प्रजनन अंगों के मॉडल को हटाए. 

आशा कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि उन्हें इन वस्तुओं को लेकर घूमने या एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में अजीब लगता है. बता दें कि परिवार नियोजन और यौन स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन परामर्श किट वितरित किए हैं, इसमें पुरुष और महिला के प्रजनन अंगों के मॉडल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement