'महाराष्ट्र पुलिस का लोगो देखिए, भरोसा नहीं टूटना चाहिए', बदलापुर कांड पर हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी

बदलापुर केस को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को जमकर फटकार लगाई है. साथ ही मामले में पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने यहां तक कहा कि महाराष्ट्र पुलिस का लोगो देखिए, उसमें क्या लिखा है. साथ ही कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही मिलने पर आगे कार्रवाई करने की भी बात कही.

Advertisement
बदलापुर की घटना के विरोध में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया ( फाइल फोटो- पीटीआई) बदलापुर की घटना के विरोध में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया ( फाइल फोटो- पीटीआई)

विद्या

  • मुंबई,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बदलापुर मामले में पुलिस के काम करने के तरीके पर कई सवाल किये. कोर्ट ने कहा कि अगर हमें पता चला कि महाराष्ट्र पुलिस ने अपना कर्तव्य निभाने में लापरवाही की है, तो हम कार्रवाई करने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे.  महाराष्ट्र पुलिस का लोगो देखिए. सभी की सुरक्षा. लोगों का भरोसा नहीं टूटना चाहिए. लोगों को सड़क पर आने की जरूरत नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

कोर्ट ने कहा कि समझ में नहीं आता कि बदलापुर पुलिस ने इस मामले को लेकर क्या काम किया? सिर्फ अधिकारियों को निलंबित कर देना इसका जवाब नहीं हो सकता. इस घटना में क्या नियमों का पालन किया गया है? क्या शिकायतकर्ता के बयान की वीडियो रिकार्डिंग की गई ? क्या दूसरे बच्चे का बयान दर्ज करने की कोशिश की गई? इन सब चीजों को लेकर क्या कदम उठाए गए.

दूसरी बच्ची का बयान दर्ज करने में क्यों देरी हुई
बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र पुलिस से पूछा कि हमें बताएं कि दूसरी बच्ची का बयान दर्ज करने में क्यों देरी हुई? यह समझ नहीं आता है कि पुलिस इसे इतना हल्के में क्यों ले रही है. पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के बाद ही एसआईटी गठित क्यों की?  क्या यह जरूरी है कि जब विरोध प्रदर्शन हो तब ही आप कार्रवाई करें? 

Advertisement

ये भी पढ़ें : बदलापुर में 3 साल की 2 बच्चियों से छेड़छाड़ के विरोध में गुस्साए लोगों ने रेलवे स्टेशन घेरा, पुलिस पर पथराव

कोर्ट ने पुलिस से पूछा कि आप उस दिन क्या कर रहे थे? कार्रवाई में इतनी देरी क्यों हुई? घटना 13 अगस्त की है. पुलिस अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वह  सुनिश्चित करें कि बयान सही तरीके से दर्ज किए जाएं. हमें यह जानना है कि बदलापुर पुलिस ने बयान क्यों दर्ज नहीं किए. हमें और किसी भी चीज में दिलचस्पी नहीं है, लेकिन हम चाहते हैं कि लड़कियों को न्याय मिले.

लापरवाही मिलने पर होगी पुलिस पर कार्रवाई 
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि यदि हमें यह पता चलेगा कि पुलिस से अपने कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही हुई है, तो हम कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे. आपके पास इस बारे में बहुत सारे जवाब हैं कि बदलापुर पुलिस ने आवश्यकतानुसार जांच क्यों नहीं की.कोर्ट ने स्कूल की सुरक्षा पर भी सवाल किये. कोर्ट ने पूछा कि स्कूल की सुरक्षा के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाए गए? अगर स्कूल सुरक्षित नहीं रहेंगे तो हम आगे कैसे बढ़ेंगे? 

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
वहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर भी प्रश्न पूछे गए. कोर्ट ने कहा कि इन लड़कियों ने शिकायत की है लेकिन ऐसे कितने मामले होंगे जो रिपोर्ट नहीं किए गए होंगे. पुलिस ने अपनी भूमिका नहीं निभाई. क्या पुलिस संवेदनशील है. पुलिस को तुरंत मामला दर्ज करना चाहिए था.

Advertisement

आदर्श स्कूल पहुंची क्राइम ब्रांच
इधर, बदलापुर केस से जुड़ी जांच को लेकर संबंधित आदर्श स्कूल में ठाणे और भिवंडी क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है.अभी तक स्कूल में क्या क्या हुआ, तोड़फोड़ और बाकी पहलुओं पर क्राइम ब्रांच की टीम जांच कर रही हैं. सीसीटीवी कैमरा, शिक्षक रूम की जांच पड़ताल कर रही है. शिक्षकों से पूछताछ भी हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement