40 लाख में MPSC परीक्षा का पेपर, ऑडियो कॉल वायरल होने के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की ग्रुप-B (नॉन-गजेटेड) परीक्षा 2024 के प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई उस वायरल ऑडियो कॉल के सामने आने के बाद की गई है जिसमें परीक्षा का पेपर चालीस लाख रुपये में बेचने की बात की जा रही है. नागपुर पुलिस ने भंडारा जिले से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

aajtak.in

  • भंडारा,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

नागपुर क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की ग्रुप-B (नॉन-गजेटेड) परीक्षा 2024 के प्रश्नपत्र लीक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक वायरल फोन कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई थी, जिसमें एक अभ्यर्थी से परीक्षा के प्रश्नपत्र के बदले 40 लाख रुपये मांगे जाने की बात कही थी. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक साखरे (25), और योगेश वाघमारे (28) के रूप में हुई है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दो अन्य आरोपी आशीष और प्रदीप कुलपे अब भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है. पुणे पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की थी और नागपुर क्राइम ब्रांच को इसकी जानकारी दी थी. 

इसके बाद नागपुर पुलिस ने भंडारा जिले से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए पुणे पुलिस को सौंप दिया. MPSC ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुणे पुलिस से जांच करने को कहा है.
 
MPSC परीक्षा में शामिल होंगे लाखों अभ्यर्थी 

महाराष्ट्र ग्रुप-B (नॉन-गजेटेड) सर्विसेज कंबाइंड प्रारंभिक परीक्षा 2024 एक प्रतियोगी परीक्षा है, जिसमें राज्यभर में 2.86 लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं. MPSC और पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी परीक्षा लीक से संबंधित अफवाहों या धोखाधड़ी में लिप्त पाए गए लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement