9.78 करोड़ कैश, 19 किलो चांदी... कारोबारी ने दफ्तर की दीवारों में छिपा रखी थी अकूत दौलत

Maharashtra News: अधिकारियों को पता चला कि बिजनेसमैन ने अपने कारोबार को लेकर कई बातें छिपाकर रखी थीं. इस वजह आयकर विभाग के अधिकारियों को भी कारोबारी की अकूत दौलत की पूरी जानकारी नहीं थी.

Advertisement
छापे में मिले 9 करोड़ से अधिक कैश छापे में मिले 9 करोड़ से अधिक कैश

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST
  • मुंबई में एक कारोबारी के यहां छापे में मिली अकूत दौलत
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी भी छापे के दौरान चौंक गए

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक कारोबारी के यहां छापे में अकूत दौलत देख इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी भी चौंक गए. उस कारोबारी ने दफ्तर की दीवारों में 9.78 करोड़ कैश और 19 किलो चांदी की ईंट छिपाकर रखी थी. इतनी अधिक मात्रा में कैश गिनने में आयकर विभाग के अधिकारियों को भी छह घंटे लग गए.

दरअसल, महाराष्ट्र जीएसटी डिपार्टमेंट को मुंबई के जावेरी बाजार में रहने वाले सराफा कारोबारी चामुंडा की दौलत में अचानक आई उछाल पर पहले से ही नजर थी. वित्तीय वर्ष 2019-20 में इस बिजनैसमेन का टर्नओवर 22.83 लाख रुपये था. अगले ही फाइनेंशियल ईयर (2020-21) में यह बढ़कर 652 करोड़ हो गया. यह रफ्तार अगले वित्तीय वर्ष में जारी रही और यह 1764 करोड़ तक पहुंच गया.

Advertisement

इसके बाद महाराष्ट्र जीएसटी टीम के अधिकारियों ने 16 अप्रैल को जावेरी बाजार स्थित कारोबारी के ठिकाने पर छापे मारे. तब जाकर अधिकारियों को पता चला कि कारोबारी ने अपने बिजनेस को लेकर जीएसटी डिपार्टमेंट को अंधेरे में रखा था. छापे के दौरान कारोबारी के दफ्तर की दीवारों में 9.78 करोड़ कैश और 19 किलो चांदी की ईंट (कीमत- करीब 13 लाख रुपये) मिली. जिस ठिकाने पर यह छापे मारे गए, वहां के मालिक ने इसको लेकर कोई जानकारी होने से साफ इनकार किया.

इसके बाद जीएसटी डिपार्टमेंट ने दफ्तर को सील करते हुए इसकी सूचना आयकर विभाग के अधिकारियों को दी. 20 अप्रैल को आयकर विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और कैश को गिनना शुरू किया. इतने सारे कैश को गिनने में करीब 6 घंटे लग गए. इस बीच कारोबारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है. वहीं आयकर विभाग के अधिकारी इस दौलत की स्रोत जानने में जुट गए हैं. महाराष्ट्र जीएसटी टीम भी अपने स्तर पर इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement