मध्यप्रदेश में लंबे वक्त से अपनी नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे चयनित शिक्षकों के सब्र का बांध आखिरकार टूट गया. लगातार लटक रही नियुक्ति से चयनित शिक्षकों में नाराजगी है. इसलिए मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर सैंकड़ों चयनित शिक्षक भोपाल पहुंचे और राज्य शिक्षा केंद्र के बाहर धरना दिया. आखिर सिलेक्शन के बाद भी क्यों नहीं हो रही इनकी नियुक्ति और इससे इन्हें क्या परेशानियां हो रही है? जानिए आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह की इस रिपोर्ट में.