MP: पति की मौत, सदमे में पत्नी ने भी दम तोड़ा... एक साथ उठी बुजुर्ग दंपत्ति की अर्थी

95 साल के गणेश लाल की मौत के बाद उनकी 85 वर्षीय पत्नी गीता काफी देर तक उनके शव के पास बैठी रहीं. वे बीच-बीच मे रोती रहीं. पति की मौत का सदमा गीता बर्दाश्त नहीं कर सकीं और देर रात पति की देह के पास ही वह बेसुध हो गईं.

Advertisement
95 वर्षीय गणेश लाल और 85 वर्षीय गीता. 95 वर्षीय गणेश लाल और 85 वर्षीय गीता.

रवीश पाल सिंह / पवन शर्मा

  • छिंदवाड़ा,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST
  • एक साथ हुआ बुजुर्ग दंपति का अंतिम संस्कार
  • मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सामने आया मामला

शादी के समय पति-पत्नी सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाते हैं. लेकिन साथ निभाने का वादा करने वाले एक साथ दुनिया से विदा लेंगे, इसकी कल्पना शायद ही कोई करता हो. लेकिन मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में ऐसा एक मामला सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग पति की मौत का सदमा न झेल पाई पत्नी ने भी कुछ समय बाद दम तोड़ दिया और दोनों की अर्थी एक साथ घर से निकली.

Advertisement

मामला छिंदवाड़ा के चांद इलाके का है. यहां रहने वाले बुज़ुर्ग दंपत्ति की अर्थी सोमवार सुबह एक साथ निकली तो देखने वालों की आंखें नम हो गईं. दरअसल, पहले चांद इलाके में रहने वाले 95 साल के गणेश लाल का निधन हुआ था. घर में शोक का माहौल था. गणेश लाल की अंतिम यात्रा की तैयारी चल रही थी. उनका निधन रविवार शाम होने के कारण सोमवार सुबह उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की गई. 

गणेश लाल के अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच उनके शव के पास रात में उनकी 85 वर्षीय पत्नी गीता काफी देर तक बैठी रहीं. वे बीच-बीच मे रोती भी रहीं. आखिरकार पति की मौत का सदमा गीता बर्दाश्त नहीं कर सकीं और देर रात पति की देह के पास ही वह बेसुध हो गईं और उनका भी निधन हो गया. एक साथ घर के बुजुर्गों का निधन होने से परिवार में मातम पसर गया.

Advertisement

इसके बाद सोमवार सुबह पति-पत्नी दोनों की अर्थी एक साथ घर से उठी. अंतिम सफर में पति और पत्नी की अर्थी एक दूसरे के अगल बगल ही रही और अंत मे मुक्तिधाम पहुंचने पर दोनों का अंतिम संस्कार भी एक साथ हुआ. पति-पत्नी के बीच इस प्रेम की कहानी को जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement