पुलिस के पास अजीब शिकायत लेकर पहुंची महिला इंजीनियर, बोली- अदृश्य शक्ति खा जाती है खाना

मध्यप्रदेश के बैतूल में एक महिला सब-इंजीनियर पुलिस के पास अजीबोगरीब शिकायत लेकर पहुंची है. सब-इंजीनियर ने पुलिस को शिकायत दी है कि कोई अदृश्य शक्ति उसे परेशान कर रही है और उसका टिफिन की सब्जी तक खत्म कर दे रही है.

Advertisement
woman sub engineer woman sub engineer

रवीश पाल सिंह

  • बैतूल,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • महिला ने थाने में दी अजीब शिकायत
  • भूत आकर खा जाता है खाना

मध्यप्रदेश के बैतूल में एक महिला सब-इंजीनियर पुलिस के पास अजीबोगरीब शिकायत लेकर पहुंची है. सब-इंजीनियर ने पुलिस को शिकायत दी है कि कोई अदृश्य शक्ति उसे परेशान कर रही है और उसका टिफिन की सब्जी तक खत्म कर दे रही है. 

कोतवाली टीआई रत्नाकर हिंग्वे के मुताबिक बैतूल में प्रधानमंत्री सड़क योजना में कार्यरत महिला सब इंजीनियर श्रुति झाड़े ने 02 दिसंबर को कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर बताया कि कोई अदृश्य शक्ति उसे परेशान कर रही है. सब-इंजीनियर का आरोप है कि अदृश्य शक्ति टिफिन में रखी सब्जी भी खा लेती है.

Advertisement

सब-इंजीनियर ने आरोप लगाया कि उसके गहनों का वजन भी पिछले कुछ दिनों से कम हो गया है और इसके अलावा उसके रुपए और कपड़े भी चोरी हो गए हैं. महिला सब-इंजीनियर ने दावा किया कि अदृश्य शक्ति के पैर उसे दिखाई देते हैं. पुलिस इस बात से ज्यादा हैरान है कि यह शिकायत एक ऐसी महिला ने की है जो काफी शिक्षित है और बकायदा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम कर रही है. 

कोतवाली टीआई रत्नाकर हिंग्वे का कहना है कि श्रुति झाड़े को समझाइश दी गई है कि जैसा वह बता रही हैं ऐसा कोई तथ्य अभी सामने नहीं आया है और यह उनके मन का वहम है. फिलहाल महिला की इस अजीबोगरीब शिकायत की चर्चा हर-तरफ हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement