मध्य प्रदेश में बीजेपी के संभागीय संगठन मंत्री का एक युवक के साथ कथित अश्लील वीडियो और चैट सियासी गलियारे में सुर्खियों में है. संगठन मंत्री को सभी पदों से मुक्त कर दिया गया है. राज्य विधानसभा के गलियारे में भी मंगलवार को यह मामला छाया रहा.
यह मामला उज्जैन के संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी से जुड़ा हुआ है. उनका बीते दिनों एक युवक के साथ कथित अश्लील चैट और वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने जोशी को पद से मुक्त कर दिया है. वहीं मंगलवार को विधानसभा में यह मामला चर्चा में रहा. राज्य सरकार के मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी मामले पर चुटकी ली.
बीजेपी कार्यकर्ता के साथ अश्लील चैटिंग करने के मामले को पार्टी ने गंभीरता से लेकर संभागीय संगठन महामंत्री प्रदीप जोशी को निलंबित कर दिया है. कुछ दिनों से ये चैटिंग पार्टी नेताओं के बीच चर्चा में थी, लेकिन सोशल मीडिया पर चैटिंग सार्वजनिक होने पर सोमवार को बीजेपी ने जोशी पर कार्रवाई कर दी.
सोशल मीडिया पर प्रदीप जोशी का चैट वायरल होने के बाद इंदौर रोड स्थित हाईराइज बिल्डिंग का एक फ्लैट भी चर्चा में आ गया है. आरोप है कि बीजेपी के उक्त नेता पार्टी कार्यालय में कम, इसी फ्लैट में ज्यादा रहते थे. यह फ्लैट बीजेपी के ही उज्जैन दक्षिण विधानसभा के एक प्रभावशाली नेता का बताया जा रहा है, जबकि फ्रीगंज स्थित पार्टी कार्यालय लोकशक्ति में बेहतर सुविधाओं वाले कमरे हैं. यहीं से राजनीतिक गतिविधियां चलाई जाती हैं.
आरोप है कि प्रदीप जोशी बीजेपी कार्यालय पर ज्यादा वक्त न देकर इसी फ्लैट में अधिक समय बिताते थे. इस हाईराइज बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों में उनके फ्लैट में आने वाले कुछ युवकों की सक्रियता भी कैद है. सोशल मीडिया पर चर्चा में आने के बाद इसकी रिकॉर्डिंग भी बीजेपी के पास भेजा गया था. इस मामले में जांच की जा रही है.
aajtak.in